एसी कोच में 100 से अधिक वेटिंग
एक तरफ खराब मौसम, कोहरा ट्रेनों की चाल बिगाड़ रहा है। उधर, महाकुंभ के लिए ट्रेनों में सीट नहीं मिल रहीं स्लीपर कोच फुल हैं। एसी कोच में 100 से अधिक वेटिंग हैं। वेटिंग के बावजूद ट्रेन समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच रही। ऐसे में बड़ी संख्या में यात्रियों को बुकिंग निरस्त करानी पड़ रही है। सुपरफास्ट ट्रेन भी पैसेंजर की तरह चल रही हैं। बुधवार को बनारस वंदे भारत 20175 निर्धारित समय से 6 घंटे लेट रही। शताब्दी एक्सप्रेस जिसे रात 9:25 बजे कैंट स्टेशन आना था वह रात 1 बजे आई। सचखंड एक्सप्रेस 16 घंटे, केरला एक्सप्रेस 6.17 घंटे, गीता जयंती एक्सप्रेस 7 घंटे और पातालकोट एक्सप्रेस 12 घंटे लेट रही।
ये ट्रेनें चल रहीं लेट
- ट्रेन 12486 श्रीगंगानगर नांदेड़ एक्सप्रेस 6 घंटा
- ट्रेन 12723 तेलांगना एक्सप्रेस- 3.39 घंटा
- ट्रेन 19038 अवध एक्सप्रेस 5.06 घंटा
- ट्रेन 12179 लखनऊ इंटरसिटी 5.32 घंटा
- ट्रेन 22867 दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस 6.38 घंटा
ट्रेनों का टाइमटेबल गड़बड़ाने से यात्री परेशान
लंबी दूरी की ट्रेनों की लेटलतीफी से एक तरफ रेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दूसरी तरफ ट्रेनों का टाइमटेबल गड़बड़ाने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महाकुंभ के लिए प्रयागराज की तरफ जाने वाली ट्रेनों में सर्वाधिक लेटलतीफी हो रही है।