scriptसमाज कल्याण विभाग में तैनात पूर्व कर्मचारी ने कमीशन को लेकर कराई जनसेवा केंद्र संचालक की हत्या | former employee posted in Meerut Social Welfare Department had killed the public service center operator | Patrika News
मेरठ

समाज कल्याण विभाग में तैनात पूर्व कर्मचारी ने कमीशन को लेकर कराई जनसेवा केंद्र संचालक की हत्या

मेरठ में जनसेवा केंद्र संचालक की हुई हत्या का खुलासा पुलिस और सर्विलांस टीम ने कर दिया। जनसेवा केंद्र संचालक दीन मोहम्मद की हत्या समाज कल्याण विभाग में तैनात रहे पूर्व कर्मचारी ने कराई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।मास्टर माइंड जावेद अली पुत्र निजामुद्दीन निवासी मौ0 हरलालपुरा कस्बा व थाना सरधना है। जो कि पहले मेरठ के समाज कल्याण विभाग में कनिष्क लिपिक के पद पर कार्यरत था। आरोपी ने बताया कि हत्या समाज कल्याण की योजनाओं में कमीशन को लेकर की गई।

मेरठJul 10, 2022 / 08:56 pm

Kamta Tripathi

मेरठ के समाज कल्याण विभाग में तैनात पूर्व कर्मचारी ने कराई थी जनसेवा केंद्र संचालक की हत्या

मेरठ के समाज कल्याण विभाग में तैनात पूर्व कर्मचारी ने कराई थी जनसेवा केंद्र संचालक की हत्या

मेरठ सर्विलांस टीम और थाना नौचंदी पुलिस पुलिस द्वारा जनसेवा केऩ्द्र संचालक दीन मौहम्मद की हत्या करने वाले मास्टर माइंड को आज गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या के मास्टर माइंड जावेद अली पुत्र निजामुद्दीन निवासी मौ0 हरलालपुरा कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ को शास्त्री नगर एल-ब्लॉक सैक्टर 11 से गिरफ्तार किया गया। पकडा गया हत्यारोपी जावेद मेरठ में समाज कल्याण विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात था। उसने बताया कि उसका मृतक दीन मौहम्मद से जनसेवा केन्द्र संचालन के दौरान विधवा/वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं का कार्य कराने को लेकर कमीशन का विवाद था।
मृतक दीन मौहम्मद अभियुक्त जावेद को फंसाने की धमकी दे रहा था। इसी से परेशान होकर हत्यारोपी जावेद ने अपने भाई साजिद व एक मित्र हैदर के साथ मिलकर दीन मौहम्मद को रास्ते से हटाने का षडयंत्र रचा। जावेद ने प्लान के मुताबिक मीट बनवाकर मंगवाया और पैसे दिलवाने के बहाने अपने साथ अपने भाई साजिद अली की गाडी बैठाकर किला रोड पर ले जाकर ग्राम स्याल को जाने वाले रास्ते पर उसने दीन मोहम्मद को गोली मारकर शव को सडक किनारे फेंक दिया था।
यह भी पढ़े : मेरठ में भाजपा कार्यकर्ता को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

इस सम्बन्ध में 28.06.22 को थाना नौचन्दी पर में मुकदमा लिखा गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के साथी हैदर पर संगीन धाराओं में काफी मुकदमे पंजीकृत हैं जो एक शातिर किस्म का अपराधी है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बता दे कि घटना के सम्बन्ध में दिनांक 28.06.22 को मृतक के भाई वादी द्वारा सूचना दी गई थी कि उसका बडा भाई दीन मौहम्मद पुत्र बाबूदीन उम्र 38 वर्ष निवासी गली नं0 9 करीमनगर थाना नौचन्दी मेरठ अपने साथियों के साथ खाना लेकर गया था। जिसको आखिरी बार फोन करने पर कचहरी से निकलना बताया। जिसके उपरान्त थाना नौचंदी की पुलिस को स्याल के जंगल में एक शव मिलने होने की सूचना प्राप्त हुई जिसकी शिनाख्त करायी गयी तो वह वादी का भाई दीन मौहम्मद के रुप में हुई थी।

Hindi News / Meerut / समाज कल्याण विभाग में तैनात पूर्व कर्मचारी ने कमीशन को लेकर कराई जनसेवा केंद्र संचालक की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो