यह भी पढ़ेंः
Kanwar Yatra 2019: इन मुस्लिम परिवारों के लिए नहीं धर्म की दीवार, शिवभक्तों के लिए बना रहे हैं कांवड़, देखें वीडियो सुबह से लगनी शुरू हो गर्इ लाइनें वेस्ट यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाला श्रावणी मेला भी आज से शुरू हो गया। सावन के पहले दिन भगवान औघड़नाथ मंदिर (Augharnath Temple) में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही जुटनी शुरू हो गई थी। मंदिर प्रबंधन बोर्ड द्वारा इस बार जलार्पण करने के लिए भक्तों के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी। सावन का महीना शिव आराधना के लिए सर्वोत्तम मास माना जाता है। यही कारण है कि आज सावन का पवित्र मास शुरू होते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटने लगी है। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि सावन में पवित्र ज्योतिर्लिंग पर गंगा जल अर्पित करने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। मेरठ प्रशासन द्वारा भी भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पूरी तैयारी की गर्इ है। सावन के पहले दिन महानगर के अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटी रही। जहां लोगों ने जल चढ़ाकर मुक्ति की कामना की। हाथों में जल की लुटिया और मन में श्रद्धा के साथ बाबा के जयकारे लगाते श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया।
यह भी पढ़ेंः
VIDEO: प्रदेश के दो हजार स्थानों से ‘एक कांवड़ देश के नाम’ लेने जाएंगे आरएसएस कार्यकर्ता आज से शुरू हुआ कांवड़ मेला सावन मास (Sawan Maas) का कांवड़ मेला भी आज से शुरू हो गया। इस दौरान भक्त पवित्र गंगा नदी से जल लाकर अपने-अपने इलाके के शिवालयों में शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। इस दौरान इन इलाकों में मेला भी लगता है। मेले को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। डीएम मेरठ अनिल ढींगरा (DM Meerut) ने श्रावण शिवरात्रि एवं कावंड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये विभिन्न विभागों को निर्देश दिया है। पूरे जिले को सुरक्षा की दृष्टि से कई जोन और सेक्टर में बांटा गया है। संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए गए हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..