scriptWeather Update Today : आज भी तूफान के साथ बारिश,खेती चौपट बिजली कटौती से हाहाकार | Even today rain with storm in Meerut outcry due to power cut and farming damage | Patrika News
मेरठ

Weather Update Today : आज भी तूफान के साथ बारिश,खेती चौपट बिजली कटौती से हाहाकार

Meerut Weather Update Today सोमवार को भी पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और रूक—रूककर बारिश का दौर चलता रहा। बारिश के चलते समान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इससे सब्जी और धान की खेती केा भी काफी नुकसान पहुंचा है। बारिश के कारण बिजली की कटौती भी काफी परेशान कर रही है। बिजली कटौती के चलते कई मोहल्ले रात भर अंधेरे में डूबे रहे। बिजली कटौती का ये हाल है कि हर एक घंटे में बिजली की गुल हो रही है। आज मंगलवार को तूफान के साथ बारिश की संभावना है।

मेरठOct 11, 2022 / 08:38 am

Kamta Tripathi

Weather Update Today : आज भी तूफान के साथ होगी बारिश,खेती को नुकसान बिजली कटौती से हाहाकार

Weather Update Today : आज भी तूफान के साथ होगी बारिश,खेती को नुकसान बिजली कटौती से हाहाकार

Meerut Weather Update Today इस बार अक्टूबर की बारिश ने पिछले 42 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। गुरुवार को दोपहर बाद शुरू हुआ बारिश का दौर आज मंगलवार को भी जारी है। आज भी सुबह से बारिश हो रही है। हालात ये हैं कि इस बारिश के चलते जगह—जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को भी पूरे दिन बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग की माने तो मेरठ में अक्टूबर माह में अब तक 129 मिलीमीटर बारिश अब तक दर्ज हो चुकी है। बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बारिश के चलते तापमान गिरने से ठंड भी दस्तक देने लगी है। बदल रहे मौसम के साथ अब तापमान में और कमी होने की संभावना जताई जा रही है।
कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष ने बताया कि इस समय नम हवाओं का असर बना हुआ है। इन नम हवाओं के कारण चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है। इसके चलते ही आज मंगलवार तक भारी वर्षा होने का अनुमान है। डॉ. एन सुभाष ने बताया कि आज और कल बुधवार की सुबह तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। बारिश के चलते मेरठ और आसपास के जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री से नीचे आ चुका है। बारिश से धान और सब्जी की फसलों को अधिक नुकसान हुआ है। इस बारिश के चलते अगेती फसल की बुवाई प्रभावित हुई है। अक्टूबर के शुरूआती दौर में भारी वर्षा के चलते धान और गन्ने की फसल खेत में गिर गई है।

यह भी पढ़ें

Meerut Weather Update : बारिश ने तोड़ा अक्टूबर में 42 साल का रिकार्ड, नाले में गिरी कार 6 मकान ढहे

इसके अलावा धनिया,गोभी, मूली, पालक की फसल को काफी नुकसान हुआ है। बारिश के कारण मेरठ में शहर से देहात तक जगह-जगह पेड़ गिरे हैं। इसके कारण बिजली की लाइनों में फाल्ट भी हुए हैं। शहर के अधिकांश इलाकों में तो सोमवार को 12 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही थी। कई जगहों पर फाल्ट ठीक नहीं हुए। देर रात 1 बजे विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। विद्युत आपूर्ति सुचारु नहीं हो पाई। कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति 11 केवी लाइन में फाल्ट के चलते बाधित हुई।

Hindi News / Meerut / Weather Update Today : आज भी तूफान के साथ बारिश,खेती चौपट बिजली कटौती से हाहाकार

ट्रेंडिंग वीडियो