क्या है पूरा मामला
मामला
मेरठ देहात क्षेत्र भावनपुर थाना के जयभीम नगर का है। यहां के निवासी गोविंदा की कुछ दिनों पहले दबंगों से मारपीट हो गई थी जिसमें मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी बात से नाराज होकर दबंगों ने बदमाशों के साथ घर पर हमला कर दिया था। घर पर दनादन गोलियां दागी जा रही थी। आलम ये था कि एक बदमाश फायरिंग करके पीछे हट रहा था तो दूसरा बदमाश गोलियां बरसा रहा था।
मेरठ में हथियारों से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने हमला बोल दिया। एक तरफ बदमाश घर के बाहर जमा होकर दनादन गोलियां बरसा रहे थे तो वहीं दूसरी ओर परिवार डरा-सहमा अंदर दहशत में बिलख रहा था।
लाठी-डंडा और पत्थर से बोला हमला
जयभीम नगर इलाके में सरेआम आराजकता फैलाने वाले बदमाश ना सिर्फ फायरिंग कर रहे थे तो बल्कि वो घरों पर पथराव भी कर रहे थे। इसके बाद बदमाशों ने लाठी डंडे से घर पर हमला भी बोला। गेट को तोड़कर घर के अंदर दाखिल होने की कोशिश भी की। दिनदहाड़े इन सब से इलाके में डर का माहौल बन गया है। बदमाशों का ये हमला पुलिस को चुनौती माना जा रहा है।
डरा सहमा है गोविंदा का पूरा परिवार
जब गोविन्द के घर पर गोलियां और ईंट पत्थर से हमले किए गए उस वक्त घर में गोविंदा और उसके पिता रामकुमार मौजूद थे। घर के अंदर से रोने की आवाज आ रही थी। हमलावर जब गोलियां दागकर चले जाने के बाद भी काफी देर तक गोविंदा और पिता रामकुमार बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। घटना का पता चलते ही पुलिस जयभीम नगर पहुंची और इलाके का मुआयना किया। कई बार आवाज लगाने पर गोविंदा और उसके पिता रामकुमार ने घर से बाहर निकलने की हिम्मत जुटाई। कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है और पीड़ित की तहरीर पर मुकाम दर्ज कर फायरिंग करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।
-सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला