scriptUP Crime : 3 मासूम बच्चों समेत पूरे परिवार को मार देने वाला नईम पुलिस एनकाउंटर में ढेर | UP Crime Hard core criminal Naeem killed in Meerut police encounter | Patrika News
मेरठ

UP Crime : 3 मासूम बच्चों समेत पूरे परिवार को मार देने वाला नईम पुलिस एनकाउंटर में ढेर

UP Crime : नईम पर हत्या के कई मामले थे। ये वारदात को अंजाम देने के बाद अपना हुलिया बदल लेता था और दूर निकल जाता था। इस बार ऐसा नहीं हुआ और पुलिस ने इसे तलाशकर ढेर कर दिया।

मेरठJan 25, 2025 / 09:26 am

Shivmani Tyagi

Hard core criminal Naeem

एनकाउंटर में मारे गए नईम की फाइल फोटो

UP Crime : मेरठ में तीन मासूम बच्चों समेत पूरे परिवार को बेरहमी से मौत के घाट उतार देने के आरोपी नईम को पुलिस ( Meerut Police ) ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। नईम पर 50 हजार रुपये का इनाम था। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में हुई पूरे परिवार की जघन्य हत्या की वारदात के बाद से ही मेरठ पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में ही पुलिस ने इसे एनकाउंटर ( Police Encounter ) में मार गिराया।

बेरहम अपराधी था नईम ( UP Crime )

नईम बेहद खूंखार और बेरहम अपराधी था। इसने अपने सौतेले भाई के परिवार की पिछले दिनों पत्थर काटने की मशीन से काटकर हत्या कर दी थी। पति-पत्नी समेत उनकी तीन बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना के बाद जब पुलिस ने इसकी तलाश और पड़ताल शुरू की तो पता चला कि नईम कई अलग-अलग प्रदेशों से भी हत्या ( Murder ) के अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहा था। ये अपना हुलिया बदलकर हत्या जैसी जघन्य वारदात को अंजाम देता था और फिर कुछ दिन के लिए अंडर ग्राउंड हो जाया करता था। इस बार इसने मेरठ में भी यही करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने इसे छुपने नहीं दिया और मुठभेड़ ( Encounter ) में इसे मार गिराया।

हत्या करके बोरे में भर दिए थे बच्चों के शव ( UP Crime )

नईम ने मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला सुहेल गार्डन में 52 वर्षीय अपने सौतेले भाई मोईन उर्फ मोईनुद्दीन इसकी 45 वर्षीय पत्नी आसमा और इन दोनों की आठ वर्षीय बेटी अफ्सा, चार वर्षीय अजीजा और एक वर्षीय अदीबा की बेहरमी से हत्पया कर दी थी। बच्चों के शव बोरे में भरकर उन्हे बेट के बॉक्स में छिपा दिया था। इस घटना का किसी को पता तक नहीं चला था। वारदात के बाद 9 जनवरी की रात को जब मोईनुद्दीन के दो भाई उसके घर पहुंचे तो इस घटना का पता चला। इस वारदात के बाद पुलिस ने नईम पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP Meerut ) डॉक्टर विपिन ताड़ा पुलिस एनकाउंटर में नईम के ढेर होने की पुष्टि की है।

Hindi News / Meerut / UP Crime : 3 मासूम बच्चों समेत पूरे परिवार को मार देने वाला नईम पुलिस एनकाउंटर में ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो