यह भी पढ़ेंः
इस भाजपा सांसद ने सपा-बसपा आैर कांग्रेस को सुनार्इ खरी-खोटी, यह कहा… सुबह छह बजे से तीन घंटे चला ड्रामा तेजगढ़ी के धर्मवीर की 18 अप्रैल को शादी है। सुबह छह बजे धर्मवीर अचानक घर से गायब हो गया आैर सबकी नजरों से बचता हुआ पास ही बीएसएनएल बिल्डिंग के उपर लगे टावर पर पहुंच गया। परिजनों ने घर में उसे गायब देखकर आसपास तलाशा आैर टावर के पास पहुंच गए। वहां देखा तो भीड़ लगी हुर्इ थी। पता चला यह तो धर्मवीर उपर चढ़ गया है। धर्मवीर ने शादी के लिए डेढ़ लाख रुपये देने पर ही नीचे उतरने की बात की। परिजनों ने उतरने की बात कही, लेकिन वह नहीं माना। इतने में मेडिकल व नौचंदी थाना पुलिस यहां पहुंच गर्इ। उसने फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन भी मंगवा ली। इतने में यहां तेज हवा व बारिश शुरू हो गर्इ। इससे लोग परेशान हो गए, लेकिन धर्मवीर मानने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस वालों ने हाथ जोड़कर माइक से एनाउंस किया- तू जितना पैसा चाहेगा मिल जाएंगे, बस तू नीचे आ जा। काफी एनाउंस करने के बाद धर्मवीर इस शर्त पर नीचे आया कि अगर शादी के लिए घरवालों ने पैसा नहीं दिया, तो वह दोबारा टावर पर चढ़ जाएगा।