पीड़ित लड़कियों का आरोप है कि शुक्रवार को भी जब दोनों बहनें मेरठ से अपने घर लौट रही थीं तो आरोपित ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दोनों बहनों के साथ अश्लील हरकत की और धमकी दी कि यदि उन्होंने पुलिस कार्रवाई की तो वह उनका अपहरण करके उनके चेहरे पर तेजाब डालकर जला देगा। इस धमकी से दोनों बहनें डर गई और दहशत में घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। लड़कियों के पिता जब युवक के घर पहुंचा और उसने शिकायत की तो उल्टा युवक और उसके परिवार वालों ने लड़की के पिता को जमकर पीटई कर दी। आरोप है कि आरोपित पक्ष के कुछ लोगों ने खुद के शरीर में चोट बनाई और तहरीर लेकर थाने पहुंच गए। इसके बाद पुलिस पीड़ित लड़कियों के घर पहुंची और तोड़फोड़ की। लड़कियों के पिता ने जब थाने पहुंचकर सच्चाई बताई तो पुलिस ने एक नहीं सुनीं। इसके बाद पीड़ित परिवार शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई के लिए गुहार लगाई।
यह भी पढ़ेंः गैंगरेप की ऐसी वीडियो आई सामने, जिसे देखकर सहम जाएंगे आप
एसएसपी के क्राइम मीटिंग में होने के कारण परिवार कार्यालय पर धरने पर बैठ गया। वहीं, इंचैली थाना प्रभारी पंकज शर्मा का कहना है कि लड़की पक्ष ने युवक को अपने घर पर बुलाया और उससे मारपीट कर घायल कर दिया। इसलिए उनकी तहरीर ली गई है। लड़की पक्ष ने छेड़छाड़ की कोई तहरीर थाने में नहीं दी। यदि तहरीर देते तो कार्रवाई होती। वहीं, एसएसपी कार्यालय पर धरने पर बैठे लड़कियों के परिजनों का कहना था कि आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं। वे कुछ भी कर सकते हैं। गौरतलब है कि मेरठ जो सिर्फ न एक जिला है, बल्कि एक कमिश्नरी होने के साथ-साथ पुलिस रेंज और जोन भी है। पुलिस और प्रशानिक अधिकारियों की इतनी भारी-भरकम फौज होने के बाद भी महिलाओं के खिलाफ यहां अपराध रुकने के बजाए अपराधों का ग्राफ बढता ही जा रहा है।