एनिमेशन पर समय समय पर फिल्मे बनती रही हैं जो बच्चों के साथ बड़ों को भी पसंद आती रही हैं। इन फिल्मों में माई फ्रेंड गणेशा आई थी जिसे खूब पसंद किया गया था। उसके बाद अब एनिमेशन फिल्म के शौकीनों को लव यूप शंकर का इंतजार है। एनिमेशन के शौकीन 12 साल के कृष्णा का कहना है कि वो पांच साल से एनिमेशन फिल्म देखते आ रहे हैं। लव यू शंकर को सोशल मीडिया पर वीडियो पर देख चुके हैं।
एनिमेशन फिल्मों के शौकीन के लिए भी ये अच्छी फिल्म बताई जा रही है। इसकी कहानी एक 8 साल के बच्चे और भगवान शिव की है। यह पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म है। इसकी कहानी लंदन से बनारस आने वाले एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है और वहीं से कहानी शुरू होती है। बता दें कि राजीव, “माई फ्रेंड गणेशा” के साथ अपने निर्देशन की सफलता के लिए जाने जाते हैं।
प्रसिद्ध अभिनेताओं श्रेयस तलपड़े, तनीषा मुखर्जी, संजय मिश्रा, मान गांधी, अभिमन्यु सिंह, पत्रिक जैन, हेमंत पांडे और इलाक्षी गुप्ता के द्वारा अभिनीत फिल्म अनूठी लुभाने वाली बताई जा रही है। “लव यू शंकर” चार भाषाओं, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज़ होगी।