scriptखुद को महाराणा प्रताप के वंशज बताने वाले इन परिवारों के किसी भी व्यक्ति काे नहीं हुआ कोरोना | Corona away from fear of hammer | Patrika News
मेरठ

खुद को महाराणा प्रताप के वंशज बताने वाले इन परिवारों के किसी भी व्यक्ति काे नहीं हुआ कोरोना

90 साल के काली सिंह के परिवार में किसी काे कोरोना Corona virus नहीं हुआ उनका कहना है कि वह मेहनत करते हैं हर रोज लोहे को पिंघलाकर उसका आकार बदलते हैं ऐसे में कोरोना उनके घण यानि hammer से दूर भागता है।

मेरठMay 04, 2021 / 08:04 pm

shivmani tyagi

meerut.jpg

महाराणा प्रताप के वंशज

पत्रिक न्यूज नेटवर्क
मेरठ. गढ़ रोड, दिल्ली रोड, रुडकी रोड़ और मवाना रोड़ पर सड़क के किनारे बसी बस्तियों से कोरोना कोसों दूर है जबकि ये लोग ऐसी जगह पर रहते हैं जहां पर आमतौर पर हर आने जाने वाला निकलता है। लॉकडाउन हो या फिर कोरोना कर्फ्यू इन लोगों को इससे कोई मतलब नहीं। अपने आपको महाराणा प्रताप Maharana Pratap के वंशज कहलाने वाले ये लोग आज भी सुबह शाम घण बजाते हैं। आग में लोहे को तपाकर उस पर घण बजाकर अपनी कारीगरी से लोहे को किसी भी रूप में ढाल देते हैं। यहीं इनकी रोजी-रोटी का साधन भी है।
यह भी पढ़ें

पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्रा की बेटी की कोरोना से मौत, छोटी बेटी का आरोप- एक बार भी बहन को देखने नहीं दिया

चमेली, सूरज और काली सिंह के घण के खौफ से कोरोना कोसो दूर है। ये लोग हथौड़ी, कुदाल, फावड़ा, तवा और लोहे के तमाम ऐसे सामान को अपने हुनरमंद हाथों से बनाते हैं। 90 साल के काली सिंह हो या फिर 25 साल की सुमन बस्ती में रहने वाले ये सभी सुबह शाम दहकती आग में तप चुके लोहे को कोई न कोई आकार देते रहते हैं।

90 साल के काली और 71 साल के सूरज के चेहरे पर चमक
71 साल के सूरज सिंह कहते हैं कि उनकी बस्ती में पहले भी कोई कोरोना संक्रमित नहीं हुआ था और इस बार भी अभी तक नहीं है। उनका कहना है कि बस्ती में रहने वाले करीब एक हजार लोग प्रतिदिन घण बजाते हैं और कोरोना से बचाव करने के लिए अश्वगंधा और अन्य चीजों का सेवन करते हैं। 90 साल के काली सिंह का कहना है कि उनके यहां आज तक कोई बीमार नहीं पड़ा। इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि वे लोग मेहनत करते हैं। गर्मी हो या सर्दी वे सुबह-शाम मेहनत कर शरीर का पसीना निकालते हैं जिससे वे और उनकी बस्ती के लोग तंदुरूस्त रहते हैं। इसी तरह से हुक्का का कश लेती हुए चमेली भी कोरोना से बेखौफ कहती है कि अगर वो घण नहीं बजाएगी तो गुजारा कैसे चलेगा। ये कोरोना तो उनके घन के सामने टिकने से रहा।
कोरोना काल में नजीर बनी ये बस्तियां
इन लोगों के पास भले ही रुपया पैसा न हो लेकिन सेहत के मामले में ये मेरठ में आज सबसे धनी दिखाई देते हैं। इन लोगों की बस्तियां मेरठवासियों के लिए किसी नजीर से कम नहीं। इनका आत्मसंयम, अनुशासन और सजगता के कारण ही इनकी बस्ती में न तो कोरोना की पहली लहर घुस सकी और न अब दूसरी। ये बस्तियां इस बात के नजीर हैं कि अपनी जीवनशैली को नियंत्रित रखते हुए थोड़ी सी सावधानी से किसी भी महामारी का मुकाबला किया जा सकता है।

Hindi News / Meerut / खुद को महाराणा प्रताप के वंशज बताने वाले इन परिवारों के किसी भी व्यक्ति काे नहीं हुआ कोरोना

ट्रेंडिंग वीडियो