scriptBreaking: कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी की, मेरठ से ब्राह्मण कार्ड खेलकर भाजपा की बढ़ार्इ मुश्किलें | Congress released fourth list of candidates for lok sabha election | Patrika News
मेरठ

Breaking: कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी की, मेरठ से ब्राह्मण कार्ड खेलकर भाजपा की बढ़ार्इ मुश्किलें

मेरठ-हापुड़ लोक सभा से कांग्रेस ने एडवोकेट डा. आेपी शर्मा को दिया टिकट, यूपी के अन्य उम्मीदवार भी घोषित
 

मेरठMar 17, 2019 / 08:02 am

sanjay sharma

meerut

Breaking: कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी की, मेरठ से ब्राह्मण कार्ड खेलकर भाजपा की बढ़ार्इ मुश्किलें

मेरठ। लोक सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शनिवार की देर शाम अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। वेस्ट यूपी की सबसे अहम सीट मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट से कांग्रेस ने वरिष्ठ अधिवक्ता डा. आेपी शर्मा को उम्मीदवार उतारा है। पार्टी ने ब्राह्मण कार्ड खेलकर सबको चौंका दिया है, क्योंकि इससे भाजपा की मुश्किलें बढ़ने जा रही है। कांग्रेस हार्इकमान का मानना है कि वेस्ट यूपी में हार्इकोर्ट बेंच की मांग पूरी नहीं करने पर खफा चल रहे अधिवक्ता आैर ब्राह्मण वोट बैंक भाजपा के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।
यह भी पढ़ेंः इस अहम सीट के टिकट पर भाजपा में घमासान, लगातार दो बार के सांसद की खिलाफत, देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंः इस मुस्लिम नेता ने किया दावा- लोक सभा चुनाव में अोवैसी पहुंचाएंगे भाजपा को सीधा फायदा, देखें वीडियाे

चौथी सूची में ये हैं यूपी के उम्मीदवार

कांग्रेस ने देर रात उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इसमें कैराना से हरेंद्र मलिक, बिजनौर से इंद्रा भाटी, मेरठ से एडवोकेट डा. आेमप्रकाश शर्मा, नाेएडा से डा. अरविंद सिंह गौतम, अलीगढ़ से चौधरी बिजेंद्र सिंह, हमीरपुर से प्रीतम लाल लोधी, घोसी से बालकृष्ण चौहान को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी करके अब तक अपने 54 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

Hindi News / Meerut / Breaking: कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी की, मेरठ से ब्राह्मण कार्ड खेलकर भाजपा की बढ़ार्इ मुश्किलें

ट्रेंडिंग वीडियो