scriptज्योतिरादित्य सिंधिया पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने कहा- मौकापरस्त लोगों को अब पार्टी में जगह नहीं मिलनी चाहिए | Congress Leaders said MP political developments BJP-RSS conspiracy | Patrika News
मेरठ

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने कहा- मौकापरस्त लोगों को अब पार्टी में जगह नहीं मिलनी चाहिए

Highlights

भाजपा पर लगाया कांग्रेस शासित राज्यों को हथियाने का आरोप
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बोले- ज्योतिरादित्य कम जानाधार वाले नेता
मप्र के राजनीतिक घटनाक्रम को भाजपा-संघ का षडयंत्र बताया

मेरठMar 11, 2020 / 12:44 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। मप्र के चल रहे राजनीतिक हालातों पर मेरठ के दिग्गज कांग्रेसी भी नजर रखे हुए हैं। इनमें से कुछ ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबियों में से भी माने जाते हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी इसे भाजपा और संघ का षडयंत्र बता रहे हैं और कहते हैं कि सिंघिया को भाजपा और संघ ने भड़का दिया है। सिंधिया मार्ग से भटक गए हैं। एक दिन उनको वापस कांग्रेस में ही आना होगा।
यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस के तीनों संदिग्धों की रिपोर्ट आयी निगेटिव, लोगाें ने ली राहत की सांस

कांग्रेस के पूर्व विधायक पंडित जयनरायण शर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोडऩे पर निशाना साधते हुए कहा कि सिंधिया ने एक जन नेता, राजनीतिक आयोजक और प्रशासक के नाम पर बहुत थोड़ा काम किया है। जो काम उनके पिता माधवराव सिंधिया ने किया था, वह आसपास भी नहीं पहुंच सके। पूर्व विधायक ने कहा कि मैं उन लोगों के लिए हैरान हूं, जिन्हें कांग्रेस से जुड़े गांधी सरनेम से आपत्ति होती थी। वही लोग आज सिंधिया के पार्टी छोडऩे को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका बता रहे हैं। सिंधिया ने एक जननेता, राजनीतिक आयोजक और प्रशासक के तौर पर लोगों में बहुत कम लोकप्रियता हासिल की है।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: अगले दो दिन तेज हवाओं के साथ बारिश, फिर होगा मौसम साफ और बढ़ेगा तापमान

चुनाव में वेस्ट यूपी के प्रभारी रहे थे सिंघिया

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने पश्चिम उप्र की कमान सौंपी थी। उसमें भी सिंधिया कोई खास करिश्मा नहीं दिखा सके थे। उस दौरान ही उनकी कांग्रेस नेतृत्व से दूरियां जगजाहिर हो चुकी थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित नवनीत नागर का कहना है कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस पार्टी में मौकापरस्त नेताओं को दरकिनार कर देना चाहिए। पार्टी में जमीन से जुड़े और सड़कों पर काम करने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं की जरूरत है। उन्हें ही आगे बढ़ाया जाना चाहिए। ज्योतिरादित्य सिंधिया को जब पिछले लोक सभा चुनाव में वेस्ट यूपी का प्रभारी बनाया गया था तो उन्होंने वेस्ट यूपी को समय नहीं दिया था। वह तीन-चार घंटे तक इंतजार करवाते थे और न ही उन्होंने यहां ज्यादा समय दिया।
यह भी पढ़ेंः Holi 2020: हर साल जहां होली पर होता था जमकर हुड़दंग, कोरोना के खौफ में रहा सूनापन

‘कांग्रेस का वर्चस्व बर्दाश्त नहीं कर पा रही भाजपा’

कांग्रेसी नेता अभिमन्यु त्यागी का पूरे प्रकरण पर कहना है कि नेताओं के आने जाने से पार्टी पर कुछ असर नहीं पड़ता। आज सत्ता के केंद्र में भाजपा है, इसलिए वे कांग्रेस का वर्चस्व बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। जिस तरह से पिछले कई विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी बढत बनाई है उससे भाजपा बौखलाई हुई है। इसलिए वह ओछे दरजे की राजनीति पर उतर आई है। इसी कारण मप्र में भाजपा ने सत्ता हथियाने के लिए ये खेल खेला है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नजरें उन राज्यों पर हैं जहां पर कांग्रेस की सत्ता है। भाजपा अपनी कुटिल चालों से कांग्रेस शासित प्रदेशों को हथियाना चाहती है।

Hindi News / Meerut / ज्योतिरादित्य सिंधिया पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने कहा- मौकापरस्त लोगों को अब पार्टी में जगह नहीं मिलनी चाहिए

ट्रेंडिंग वीडियो