यह भी पढ़ेंः
प्रियंका ने बदली तस्वीर, वेस्ट यूपी की इस अहम सीट पर टिकट की लाइन में थे 25 उम्मीदवार! यह भी पढ़ेंः
वेस्ट यूपी की इस महत्वपूर्ण सीट पर उम्मीदवार की घोषणा होते ही कांग्रेसियों में जोश, कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो हाईकोर्ट बेंच की स्थापना होगा प्रमुख मुद्दा कांग्रेसी प्रत्याशी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि न्याय पाने के लिए पश्चिम उप्र के लोगों को 600 किमी दूर जाना पड़ता है। पश्चिम उप्र में हाईकोर्ट बेंच सिर्फ राजनीतिक कारणों से नहीं आ पा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक पश्चिम उप्र से अधिवक्ताओं के मंच से तो बेंच के लिए कड़ी पैरवी की गई, लेकिन राजनैतिक स्तर पर पश्चिम उप्र की ओर से कोई दमदार पैरवी नहीं की गईं। जीतने के बाद उनका प्रयास होगा कि वे बेंच की स्थापना के लिए जोरदार पैरवी करें। उन्होंने कहा कि मुझे सभी अधिवक्ताओं के साथ ही पश्चिम उप्र के सभी जिला बार एसोसिएशन का भी समर्थन मिला है। सभी ने कांग्रेस को आभार जताया है कि पार्टी ने अधिवक्ताओं के बीच से ही प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी, मेरठ की जनता और अपने अधिवक्ता साथियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।