scriptWeather Alert: पश्चिम विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में रिकार्ड घटेगा तापमान, बढ़ेगा कोहरा | Cold effect increase in next 3 days plains of northern India | Patrika News
मेरठ

Weather Alert: पश्चिम विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में रिकार्ड घटेगा तापमान, बढ़ेगा कोहरा

Highlights

उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में बढ़ेगा ठंड का असर
वेस्ट यूपी-एनसीआर में अगले तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
वेस्ट यूपी के जनपदों में फिर बढऩे लगा वायु प्रदूषण

 

मेरठJan 09, 2020 / 10:49 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। तेज हवाओं (Cold Waves) के बीच रुक-रुक कर पड़ती फुहारों का दौर अभी एक-दो दिन और जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर वेस्ट यूपी (West UP) में दिख रहा है। हवाओं में ठंडक पहाड़ों में हुई बर्फबारी (Snowfall) की वजह से है। गुरूवार को सुबह न्यूनतम तापमान 5 और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अनुमान है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। कोहरा (Fog) भी बढ़ेगा। वायु प्रदूषण (Air Pollution) का स्तर भी बहुत खराब बना हुआ है। बुधवार की रात एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 313 दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ेंः ठंड के कारण बच्चों ने डीएम को मिला दिया फोन और पूछा- अंकल, स्कूलों की छुट्टी है क्या

मौसम विभाग के अनुसार बीती बुधवार को हवाओं की रफ्तार 20-25 किमी प्रति घंटे दर्ज की गई। यही वजह है कि बारिश केवल बौछारों तक सिमट कर रह गई। आगामी एक सप्ताह बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी का दौर फिर शुरू होगा। बता दें कि मंगलवार को न्यूनतम तापमान9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जिसमें 3 डिग्री सेल्सियस की कमी हुई। मेरठ का बुधवार को एक्यूआई 313 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार को धूप निकलने के कोई आसार नहीं नजर आ रहे हैं। बर्फीली हवाओं की वजह से ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
यह भी पढ़ेंः पवन जल्लाद ने कहा- Nirbhaya के दरिंदों को फांसी देने पर मुझे मिलेगी बहुत शांति

कृषि वैज्ञानिक डा. एम शमीम का कहना है कि यह बारिश किसानों के लिए किसी सोने से कम नहीं है। इस समय किसानों ने गेंहू और आलू की बुवाई की है। ऐसी स्थिति में हो रही बारिश दोनों ही फसलों के लिए आसमान से बरसते अमृत के समान है।

Hindi News / Meerut / Weather Alert: पश्चिम विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में रिकार्ड घटेगा तापमान, बढ़ेगा कोहरा

ट्रेंडिंग वीडियो