मेट्रो स्टेशन पर मानव कंकाल मिलने से मचा हड़कंप बता दें कि खेकड़ा के सांकरौद गांव निवासी मास्टर नरेंद्र त्यागी एक प्राइवेट स्कूल चलाते हैं। 5 जून से मास्टर नरेंद्र त्यागी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईष्टदेव बताते हुए उनके दर्शन होने तक खड़ी तपस्या शुरू की थी। जब से नरेंद्र त्यागी ने तपस्या शुरू की है उन्हें देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन 21 दिन बीतने के बाद भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं पहुंचे हैं। खड़ी तपस्या के चलते नरेंद्र त्यागी का स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा है।
उत्तर भारत की सबसे लंबी धार्मिक यात्रा को लेकर योगी सरकार ने अधिकारियों को दिया यह टारगेट इसी को देखते हुए मंगलवार को तहसीलदार यशवंत सिंह भी अपनी टीम के साथ तपस्या स्थल पहुंचे और मास्टर जी को समझाते हुए तपस्या तोड़ने की विनती की, लेकिन नरेंद्र त्यागी ने स्पष्ट कहा कि जब तक सीएम योगी नहीं आएंगे, उनकी तपस्या जारी रहेगी। इस दौरान तहसीलदार ने उनके परिजनों को भी काफी समझाने का प्रयास किया कि वह तपस्या से हट जाएं। इस दौरान परिजनों ने कहा कि एसडीएम को पिछले दिनों पत्र लिखकर मुख्यमंत्री कार्यालय भेजने की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक वहां से कोई सूचना नहीं आई है कि कब सीएम योगी तपस्या स्थल पर पहुंचेंगे।