यह भी पढ़ेंः
Coronavirus: कोरोना से बचाव की सामग्री की हुई कालाबाजारी तो एक कॉल पर पहुंची पुलिस, होगा मुकदमा दर्ज कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। हर रोज देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। 24 घंटे में 12 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो गई है। अब तक देशभर में 131 मामले सामने आए हैं। जिसमें महाराष्ट्र से एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है। कोरोना से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। जहां पर कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आने के साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना के पॉजिटिव केस 39 तक पहुंच गया है। प्रदेश में भी अधिकांश जिलों में धारा 144 लागू की जा चुकी है। जबकि ग्रुप टूर पर रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं धरने-प्रदर्शन पर भी रोक लग चुकी है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आज प्रदेश सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थान, सिनेमा, मल्टीप्लेक्स और पर्यटक स्थल 2 अप्रैल तक बंद कर दिए हैं।