scriptकोरोना काल में CBSE की अनोखी पहल, इस App के जरिए छात्रों का तनाव होगा दूर | cbse dost for life app for councling of students | Patrika News
मेरठ

कोरोना काल में CBSE की अनोखी पहल, इस App के जरिए छात्रों का तनाव होगा दूर

कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्रों की काउंसलिंग की जाएगी। छात्रों के परिजन भी अपने सवाल पूछ सकेंगे। सप्ताह में तीन दिन होगा लाइव सेशन।

मेरठMay 11, 2021 / 11:21 am

Rahul Chauhan

patrika_positivity.jpeg
मेरठ। कोरोना काल (coronavirus) में छात्रों में बढ़ रही मानसिक उलझनों व तनाव को दूर करने के लिए सीबीएसई (cbse) ने एक खास पहल शुरू की है। जिसके तहत सीबीएसई (cbse app) के काउंसलर ‘दोस्त फॉर लाइफ’ ऐप (dost for life app) के माध्यम से छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों के मन की बात सुनेंगे और समस्याओं के समाधान बताएंगे। दरअसल, सीबीएसई ने एक मोबाइल एप जारी किया है। माना जा रहा है कि इसके माध्यम से छात्र और अभिभावक अपनी उलझनों का समाधान पा सकेंगे। इसके जरिए कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्रों की काउंसलिंग की जाएगी।
यह भी पढ़ें

कोरोना के खिलाफ सरकार की जंग, इंटर्न-पैरामेडिकल और नर्सिंग के अंतिम वर्ष के छात्रों की लगाई आपात ड्यूटी

सीबीएसई नोडल अधिकारी मेरठ डॉ सुधांशू शेखर ने बताया कि एप को फोन में डाउनलोड कर छात्र व उनके परिजन किसी भी तरह की समस्या या उलझन के बारे में बता सकेंगे। इसके समाधान के लिए काउंसर मदद करेंगे। इसके साथ ही जो छात्र 12वीं में हैं उन्हें आगे करियर की राह दिखाने में भी मदद मिल सकेगी। इससे छात्रों का मनोबल तो बढ़ेगा ही, साथ ही भविष्य की रणनीति बनाने में भी मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें

छात्रों को सिर्फ पास ही नहीं करेगी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, इस फ़ॉर्मूले से नंबर भी बढ़ेगे

उन्होंने बताया कि एप में अनुभवी काउंसलर द्वारा लाइव काउंसलिंग सेशन आयोजित किए जाएंगे। सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ये सेशन आयोजित करने की योजना तैयार की गई है। ‘दोस्त फॉर लाइफ’ एप को प्ले स्टोर सहित अन्य प्लेटफॉर्म से आसानी से डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके बाद छात्रों को लॉगइन का ऑप्शन मिलेगा। इसमें रजिस्ट्रेशन कराने के बाद लॉग इन कर अपने सवाल पूछे जा सकेंगे।

Hindi News / Meerut / कोरोना काल में CBSE की अनोखी पहल, इस App के जरिए छात्रों का तनाव होगा दूर

ट्रेंडिंग वीडियो