scriptसीबीआई ने सीजीएसटी के कार्यालय अधीक्षक को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते दबोचा, देखें वीडियो | CBI caught CGST office superintendent red handed bribe | Patrika News
मेरठ

सीबीआई ने सीजीएसटी के कार्यालय अधीक्षक को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते दबोचा, देखें वीडियो

Highlights

कार्यालय अधीक्षक ने मांगी थी पांच लाख की रिश्वत
बिजली के ठेकेदार ने सीबीआई से शिकायत की
सीबीआई टीम ने आरोपी के घर पर भी की छापेमारी

मेरठSep 13, 2019 / 03:51 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। बिजली के ठेकेदार की शिकायत पर सीबीआई ने गुरुवार की रात केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग के आडिट सेल में तैनात कार्यालय अधीक्षक विकास कुमार को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। आरोप है कि ठेकेदार से उसने पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। एक दिन पहले ही ठेकेदार ने गाजियाबाद स्थित सीबीआई के कार्यालय में शिकायत की थी। उसने आरोप लगाया था कि कार्यालय अधीक्षक ने टैक्स की फाइल की क्लीयरेंस के लिए पांच लाख की रिश्वत मांगी। इसके बाद सीबीआई टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए पूरा जाल बिछाया।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में सिपाहियों को गोली मारकर भाग रहे दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

हस्तिनापुर के तारापुर गांव में निवासी अजय कुमार ने बताया कि उसकी मेसर्स अजय कुमार पावर कंस्ट्रक्शन के नाम से फर्म है। वह उर्जा निगम में ठेकेदारी कर रहा है। पिछले दिनों उनके पास वस्तु एवं सेवा कर लेखा परीक्षा आयुक्तालय मेरठ से पत्र गया था। जिसमें फर्म के आॅडिट करने की बात कही गई थी। आडिट करने के लिए वकील के जरिए उनके पास फाइल भेजी गई थी। बाद में विभाग की ओर से भी फोन आया कि कागजों में कमी है। उसे बताया गया कि चार साल से उसने आडिट नहीं कराया है। उसे कुल आठ लाख रुपये जुर्माना देना होगा। ठेकेदार अजय कुमार ने बताया कि उसने कार्यालय अधीक्षक विकास कुमार से बात की और मामला पांच रुपये केे लेन-देन पर सेट हुआ था। बुधवार को ठेकेदार ने सीबीआई केे गाजियाबाद स्थित कार्यालय पर संपर्क किया और रिश्वत लिए जाने की शिकायत की।
यह भी पढ़ेंः अफसरों ने आदेश नहीं माने तो डीएम ने लिया ये कड़ा एक्शन

सीबीआई की 10 लोगों की टीम दो गाड़ियों में गुरुवार सुबह मेरठ आ गई और जली कोठी क्षेत्र में आफिस में जाल बिछाया। शाम करीब पांच बजे अजय को तीन लाख रुपये लेकर रिश्वत देने के लिए प्रथम तल पर सीजीएसटी के ऑडिट कार्यालय भेजा गया। रुपये देकर अजय वापस आए और सीबीआई को इसकी सूचना दी।
इसके बाद सीबीआई टीम ने कार्यालय में छापेमारी कर विकास कुमार को पकड़ लिया। उसने रिश्वत लेने से इंकार किया तो टीम ने वीडियो कैमरे का सामने उसके हाथ पानी में डलवाए तो उसके हाथों पर लगा रंग पानी में घुल गया। उनकी निशानदेही पर बाथरूम में लगे बिजली के स्विच बोर्ड के पीछे से रिश्वत की रकम बरामद कर ली। देर रात तक आरोपी से दफ्तर में ही पूछताछ की गई। सीबीआई टीम ने आरोपी की पत्नी को भी दफ्तर बुलाया और बाद में छानबीन के लिए कंकरखेड़ा स्थित उसके घर पर गई। टीम ने मौके से कुछ फाइलें भी जांच के लिए जब्त की है।

Hindi News / Meerut / सीबीआई ने सीजीएसटी के कार्यालय अधीक्षक को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते दबोचा, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो