scriptबसपा काे झटका, महापाैर पत्नी के साथ साइकिल पर सवार हुए मायावती के करीबी रहे पूर्व विधायक | BSP shocked, former MLA close to Mayawati shakes hands with Akhilesh | Patrika News
मेरठ

बसपा काे झटका, महापाैर पत्नी के साथ साइकिल पर सवार हुए मायावती के करीबी रहे पूर्व विधायक

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कर दिया था पार्टी से निष्कासित
पत्नी को महापौर बनवाकर भाजपा के किले में की थी सेंधमारी

मेरठJan 16, 2021 / 07:19 pm

shivmani tyagi

meeeut.jpg

लखनऊ में मिलाया अखिलेश से हाथ

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ. कभी मायावती के करीबी लोगों में शुमार रहे हस्तिनापुर के पूर्व विधायक योगेश वर्मा अपनी महापाैर पत्नी सुनीता वर्मा के साथ सपा में शामिल हो गए हैं। पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने पहले भाजपा में शामिल होने का प्रयास किया लेकिन भाजपा में उनकी दाल नहीं गली। इसके बाद उन्होंने अखिलेश यादव से हाथ मिला लिया।
यह भी पढ़ें

85 साल की बूढ़ी बीमार सास काे बहू ने बेरहमी से पीटा, वीडियाे हुआ वायरल

मेरठ की मेयर सुनीता वर्मा और पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने शनिवार को लखनऊ में सपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान उनके साथ समर्थक भी मौजूद रहे। योगेश के साथ तकरीबन आधा दर्जन मेरठ के पार्षद भी सपा में शामिल हुए। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि लगातार सपा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज की ज्वाइनिंग ऐतिहासिक है। पूर्व विधायक मेरठ योगेश वर्मा का स्वागत किया। सपा का कुनबा बढ़ने पर पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने भी पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व विधायकों और नेताओं का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें

26 जनवरी की परेड के लिए किसानों ने हजारों ट्रैक्टरों पर काले झंडे लगाकर की रिहर्सल, सरकार को दिखाया ट्रेलर

बता दें कि राजनीती की मुख्य धारा से अलग-थलग पडे़ पूर्व विधायक योगेश वर्मा और उनकी पत्नी मेयर सुनीता वर्मा को मायावती ने बसपा से निष्कासित कर दिया था। जिसके बाद से वे राजनीतिक उपेक्षा का शिकार हो रहे थे। योगेश वर्मा ने नगर निगम के चुनाव में अकेले ही भाजपा को जबरदस्त राजनीतिक मात दी थी। उन्होंने अकेले अपने दम पर अपनी पत्नी सुनीता वर्मा को बसपा से निगम की महापौर बनवा दिया था। सुनीता वर्मा के महापौर बनने पर मायावती ने उन्हें लखनऊ बुलाकर सम्मानित किया था।

Hindi News / Meerut / बसपा काे झटका, महापाैर पत्नी के साथ साइकिल पर सवार हुए मायावती के करीबी रहे पूर्व विधायक

ट्रेंडिंग वीडियो