यह भी पढ़ेंः
आपके जीवन में ये मछलियां हैं बहुत जरूरी, इन्हें घर में रखने के रहस्य जानेंगे, तो रह जाएंगे दंग यह भी पढ़ेंः
कैराना के परिणाम के बाद भाजपा के इस गढ़ में भी मंडराने लगा है यह खतरा यह भी पढ़ेंः
बिजली मीटर को लेकर है नया फरमान, इस पर विरोध जताया तो भुगतना पड़ेगा यह अंजाम पहले यह लगाया था आरोप गौरतलब है कि दो दिन पूर्व भाजपा नेता और ठेकेदारी का काम करने वाले संजय प्रधान ने एसएसपी के पास जाकर यह आरोप लगाया था कि विधायक संगीत सोम ने ठेकेदारी का काम दिलाने की एवज में उनसे 43 लाख रुपये लिए थे उसके बाद न तो उन्हें काम मिला और न ही अब पैसा वापस मिल रहा है। एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने मामले में जांच के आदेश दे दिए थे।
यह भी पढ़ेंः
यूपी के इस शहर से जहां पहुंचने में लगते थे तीन घंटे, सिर्फ 80 मिनट में सफर होगा तय! यह भी पढ़ेंः
यूपी के इस शहर में अलविदा जुमा की नमाज हुर्इ संगीनों के साए में संगीत सोम ने आरोप पर यह कहा विधायक संगीत सोम का कहना है कि जब उन्हें अपने ऊपर लगे आरोप की जानकारी मिली तो उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर खुद मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की थी। अब अगर खुद संजय अपनी शिकायत वापस ले रहे हैं तो यह अच्छा है। वह बेदाग साबित हुए, इसकी उन्हें ख़ुशी है। एसपी क्राइम शिवराम यादव का इस मामले में यही कहना है कि जो शिकायत करता है वही अपनी बातों से मुकर रहा है तो फिर आगे की कार्रवाई का तो मतलब ही नहीं उठता। एसएसपी ने विधायक के खिलाफ शिकायत होने के बाद एसपी क्राइम को जांच सौंपी थी।