scriptभाजपा नेता के पिता की कोरोना संक्रमण से मौत, संपर्क में आए सभी बड़े नेता क्वारंटीन | BJP leader's father dies from coronavirus in meerut | Patrika News
मेरठ

भाजपा नेता के पिता की कोरोना संक्रमण से मौत, संपर्क में आए सभी बड़े नेता क्वारंटीन

Highlights
– प्रोटोकाल के तहत होगा अंतिम संस्कार- महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल हस्तिनापुर में क्वारंटीन- एक नया केस मिलने से मेरठ में संक्रमितों की संख्या अब पहुंची 86

मेरठApr 24, 2020 / 09:46 am

lokesh verma

corona.jpg
मेरठ. कोरोना संक्रमण से जूझ रहे भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के करीबी भाजपा नेता के पिता की गुरुवार देर रात मौत हो गई। इस मौत से मेरठ के राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में भी सनसनी फैल गई। बता दें कि ज्यादातर जिम्मेदार लोगों ने पहले ही खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है, जिनमें मुजफ्फरनगर के सांसद और मंत्री संजीव बालियान समेत मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी,भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी आदि शामिल हैं। महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल और उनके परिवार को हस्तिनापुर में क्वारंटीन करा दिया गया है। मेरठ में अब तक कोरोना से 4 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं देर शाम एक नया कोरोना संक्रमित मरीज मिला है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 86 हो गई है। कई अधिकारियों के भी खुद को होम क्वारंटीन कर लिए जाने की खबर है।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच रामपुर में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत

दरअसल, भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के नजदीकी भाजपा नेता समेत उनके भाई और पिता के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही मेरठ में हड़कंप मच गया था। क्योंकि उक्त भाजपा नेता हर समय महानगर अध्यक्ष के साथ ही रहता है और मुजफ्फरनगर के सांसद और केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान व मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल समेत जिले के प्रमुख भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेरठ में सामुदायिक रसोई और राशन वितरण आदि की व्यवस्था देखने समेत अनेक कार्यक्रमों में भी साथ था। उस भाजपा नेता के साथ ही उसका भाई व पिता भी कोरोना संक्रमित आए थे, जिन्हें आइसोलेसन में रखा गया है। गुरुवार देर रात भाजपा नेता के पिता की मृत्यु हो गई है, जिसके बाद मेरठ में सनसनी फैल गई है।
आज होगा प्रोटोकाल के अनुसार अंतिम संस्कार

सीएमओ ने बताया कि कोरोना पीड़ित की मृत्यु होने पर उसका अंतिम संस्कार महामारी अधिनियम के प्रोटोकाल के अनुसार ही होगा। मृतक के शव को देर रात पैक करके उनके परिजनों को सौंप दिया गया। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Hindi News / Meerut / भाजपा नेता के पिता की कोरोना संक्रमण से मौत, संपर्क में आए सभी बड़े नेता क्वारंटीन

ट्रेंडिंग वीडियो