scriptमेरठ में भाजपा नेता के पिता कोरोना संक्रमित, मची खलबली, पॉजिटिव केस हुए 82 | BJP leader father Corona infected in Meerut | Patrika News
मेरठ

मेरठ में भाजपा नेता के पिता कोरोना संक्रमित, मची खलबली, पॉजिटिव केस हुए 82

Highlights

भाजपा नेता के पिता का निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज
मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में कराया गया है भर्ती
मेरठ में रोजाना बढ़ रही है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

 

मेरठApr 21, 2020 / 09:48 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। जनपद में कोरोना संक्रमण की चेन बढ़ती जा रही है। मंगलवार को एक नया संक्रमित केस मिलने के बाद मेरठ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 82 पहुंच गई है। नया कोरोना पॉजिटिव केस भाजपा के महानगर अध्यक्ष के करीबी भाजपा नेता के पिता हैं। भाजपा के मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। भाजपा नेता के पिता की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद खलबली मच गई है। नए मिले केस के बारे में सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव का जो नया मरीज मिला है, वह बागपत रोड पर निजी अस्पताल में इलाज करा रहा था। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मेरठ में अभी तक 82 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, इनमें से 19 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। तीन मरीजों की मौत हुई है। इसी बीच, सीएमओ के ड्राइवर का भी कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है। उसकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी।

Hindi News / Meerut / मेरठ में भाजपा नेता के पिता कोरोना संक्रमित, मची खलबली, पॉजिटिव केस हुए 82

ट्रेंडिंग वीडियो