scriptVaniya suicide case : बीडीएस छात्रा सुसाइड मामले ने पकड़ा तूल, भीम आर्मी चीफ ने की जांच की मांग | Bhim Army Chief Chandrashekhar alias Ravana reached the house of BDS student Vania | Patrika News
मेरठ

Vaniya suicide case : बीडीएस छात्रा सुसाइड मामले ने पकड़ा तूल, भीम आर्मी चीफ ने की जांच की मांग

Subharti University Vaniya suicide case मेरठ के स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में बीडीएस की छात्रा वानिया द्वारा आत्महत्या करने का मामला तूल पकड़ रहा है। भमी आर्मी चीफ चंद्रशेखर उर्फ रावण ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने विवि पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। भीम आर्मी चीफ ने कहा कि विवि कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा को कोई उपाय नहीं किए गए हैं। जिसके चलते ये हादसा हुआ।

मेरठOct 25, 2022 / 12:11 pm

Kamta Tripathi

Vaniya suicide case : बीडीएस छात्रा सुसाइड मामले ने पकड़ा तूल, भीम आर्मी चीफ ने की जांच की मांग

Vaniya suicide case : बीडीएस छात्रा सुसाइड मामले ने पकड़ा तूल, भीम आर्मी चीफ ने की जांच की मांग

Subharti University Vaniya suicide case स्वामी विवेककानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में बीडीएस की छात्रा वानिया के आत्महत्या का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। बीडीएस छात्रा वानिया आत्महत्या मामले में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर उर्फ रावण मृतका के परिजनों से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे। जहां उन्होंने वानिया की मौत पर गहरा दुख जाहिर किया। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि बीडीएस छात्रा वानिया की मौत के लिए जितना जिम्मेदार आरोपी छात्र है। उससे कही अधिक जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन है। उन्होंने कहा कि वानिया आत्महत्या मामला विश्वविद्यालय की घोर लापरवाही का नतीजा है। विश्वविद्यालय कैंपस में बेटियों की सुरक्षा पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में चंद्रशेखर उर्फ रावण ने वानिया की मौत मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें

Subharti University Vaniya suicide case : तीन परिवार की इकलौती बेटी वानिया गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक

उन्होंने कहा कि सुभारती विवि वानिया सुसाइड मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो। जिससे कि दोषी को जल्द सजा मिल सके। भीम आर्मी के अलावा समाजवादी पार्टी और अन्य दलों ने इस मामले में आगामी 31 अक्टूबर को मेरठ में धरना प्रस्तावित किया है। इसी के साथ भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर उर्फ रावण ने पीड़ित परिवार के लिए प्रशासन से मुआवजे की मांग की।

Hindi News / Meerut / Vaniya suicide case : बीडीएस छात्रा सुसाइड मामले ने पकड़ा तूल, भीम आर्मी चीफ ने की जांच की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो