यह भी पढ़ेंः
विवेक तिवारी हत्याकांड: हत्यारोपी सिपाही प्रशांत चौधरी के ससुर ने अपने दामाद के लिए बोल दी इतनी बड़ी बात, कहा- अब तो तभी लौटूंगा जानकारी लेने के बहाने से घुसे बदमाश परिजनों के अनुसार, अपाचे सवार तीन युवक घर में घुसे। कुणाल ने ड्राइंग रूम का गेट खोला और तीनों को ड्राइंग रूम में बैठा लिया। तीनों युवकों ने कुणाल व उसकी मां सुमन से बताया कि वह तीनों कृपाल सिंह मीणा से बैंक लोन की जानकारी लेने आए हैं। सुमन व कुणाल को कुछ शक हुआ तो अंदर कमरे में सो रहे अनुज को बाहर बुला लिया। अनुज के ड्राइंग रूम में आते ही तीनों बदमाशों ने परिवार के तीनों सदस्यों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया और मुंह बांधकर अंदर कमरे में घसीटकर ले जाने लगे। बदमाशों ने ड्राइंग रूम का गेट भी अंदर से बंद कर लिया। बदमाशों ने शोरशराबा करने पर सीधे गोली मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ेंः
कांस्टेबल के पुत्र ने छात्रा से कहा- मेरा बाप पुलिस में है, मेरा कोर्इ कुछ नहीं बिगाड़ सकता, तुमको मेरी बात माननी ही होगी आैर फिर… घर के लोगों के शोर मचाने पर भागे सुमन व उनके दोनों पुत्रों का कहना है कि तीन में से दो बदमाशों के पास पिस्टल थी। इसी दौरान बैंक मैनेजर की पत्नी सुमन और उसके पुत्र ने शोर मचा दिया। जिस पर मौके पर पड़ोसी भी आ गए। बदमाशों व परिजनों के बीच हाथापाई हो गई। बदमाशों ने अनुज पर दो फायर कर दिए। जिसमें से एक गोली अनुज के बांये हाथ से छूते हुए दांये हाथ के आरपार निकल गई। मोहल्लेवासियों के आने पर बदमाश अपनी बाइक संख्या यूपी 14 सीक्यू 5325 घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए। घर में लूट की सूचना पर कृपाल सिंह मीणा भी घर पहुंचे। वे घायल बेटे अनुज को साथ लेकर गंगानगर थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने अनुज को नजदीक के अस्पताल भेज दिया। बदहवास हालत में सुमन ने पुलिस को बताया कि घर में घुसकर उन्होंने लोन की बात की तो उन्होंने बैंक जाकर जानकारी लेने की बात कही। सुमन ने यहां तक कहा कि बैंक जाओ यहां क्या करने आए हो। इसके बाद कुछ समझने से पहले ही बदमाशों ने तीनों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया और ड्राइंग रूम से तीनों को घसीटते हुए अंदर वाले कमरे में ले गए। वहां पर सुमन ने विरोध करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने दो टूक जवाब दिया कि आंटी शोर मचाया तो गोली मार देंगे। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों की सराहना की। जिनकी वजह से लूट की बड़ी वारदात टल गई। उन्होंने कहा कि आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।