यह भी पढ़ेंः भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के 2018 और 2019 जीतने वाले बयान पर इन नेताओं ने दिखाया आईना
एशियन गेम्स में भी पश्चिम उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने दिखाया था दम
हाल ही में इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में भी पश्चिम उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपना लोगा मनवाया था। 18वें एशियाई खेलों में मुजफ्फरनगर की दिब्या काकरान ने भारत के लिए कुश्ती में कांस्य पदक जीता था। दिब्या महिलाओं के 68 किग्रा भार वर्ग में चीनी ताइपे की चेन वेनलिंग को हराकर कांस्य पदक अपनी झोली में डाला था। इसके अलावा मेरठ के सौरभ चौधरी ने विश्व रिकॉर्ड के साथ जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा मेरठ के ही रहने वाले 15 वर्षीय शार्दुल विहान ने डबल ट्रैप शूटिंग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। मेरठ के रहने वाले शार्दुल अपनी शूटिंग की प्रैक्टिस दिल्ली में करते हैं। इसके लिए उन्हें रोजाना दिल्ली से मेरठ और मेरठ से दिल्ली (करीब 240 किलोमीटर) का सफर तय करना पड़ता है। बताया जाता है कि शार्दुल रोजाना सुबह 4 बजे अपनी दिनचर्या की शुरुआत करते हैं। शार्दुल की इस सफलता में उनके कोच, चहेते अंकल और उनके ड्राइवर का रोल भी अहम है। ये तीनों बीते 3 सालों से उनकी शूटिंग प्रैक्टिस में कदम-कदम पर साथ देते हैं।