इंस्पेक्टर देहलीगेट विनय कुमार ने बताया है कि सुरक्षा के लिए मोबाइल पर कॉल आई थी। अदालत से कोठा खुलने के कोई आदेश उनको नहीं मिले हैं। कोठे खुलेंगे या नहीं, इसकी जानकारी थाने में नहीं है।
Meerut news: मेरठ का कबाड़ी बाजार पूरे उत्तरी भारत का बदनाम था। जहां पर वैश्याओं के द्वार देह व्यापार किया जाता था। तीन साल पहले इन कोठो को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब कोर्ट के आदेश पर 15 कोठे फिर से आज खुलेंगे।
मेरठ•Jul 20, 2023 / 10:49 am•
Kamta Tripathi
Meerut news: आज से खुलेंगे मेरठ कबाड़ी बाजार के बदनाम कोठे, तीन साल से बंद थे वैश्याओं 70 कोठे
Hindi News / Meerut / Meerut news: आज से खुलेंगे मेरठ कबाड़ी बाजार के बदनाम कोठे, तीन साल से बंद थे वैश्याओं 70 कोठे