हमला करने वाले वेटलिफ्टर खिलाड़ी यशवर्धन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बताया जाता है कि स्टेडियम में आज सुबह एक वेटलिफ्टर यशवर्धन ने दो एथलीटों पर धारदार चाकू से हमला बोल दिया। जिसमें एथलीट राहुल को छाती से लेकर पेट तक कई गहरे घाव हुए हैं। उसके साथ ही दूसरे खिलाड़ी अनुराग पटेल के हाथ और अन्य जगहों पर चाकू के गहरे घाव हैं। हमले में घायल दोनों एथलीट को पास के ही अस्पताल में ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक एथलीट को आईसीयू में रखा है। स्टेडियम कोच और पुलिस मौके पर मौजूद हैं। प्राथमिक सूचना के मुताबिक राहुल और अनुराग स्टेडियम के कुश्ती हॉल में स्थित फिजियो थेरेपी सेंटर से बाइक से बाहर निकले थे। इसी दौरान बाहर बास्केटबॉल कोर्ट के पास बैठे वेटलिफ्टर यशवर्धन ने दोनों खिलाड़ियों पर कुछ कमेंट पास किया।
इसी बात पर इनकी आपस में पहले कहासुनी हुई इसके बाद वेटलिफ्टर यशवर्धन ने दोनों एथलीट पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। इससे पहले कि दोनों संभल पाते वेटलिफ्टर यशवर्धन ने चाकू से ताबड़तोड़ कई प्रहार दोनों पर किए और मौके से फरार हो गया। उसके पीछे स्टेडियम के गार्ड भागे। जिसे कुछ दूरी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया और सिविल लाइन थाने में ले गए। घटना की जानकारी थाना सिविल लाइन पुलिस को दी गई। थाना पुलिस भी मौके पर तुरंत पहुंची। तब तक घायल दोनों खिलाड़ियों को नजदीक के अस्पताल में अन्य खिलाड़ी लेकर जा चुके थे। पुलिस ने घटना की जांचपड़ताल शुरू की है। वहीं खेल विभाग आरोपी वेटलिफ्टर यशवर्धन से पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि पहले भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। जिसके बाद आज आरोपी वेटलिफ्टर यशवर्धन हमले की ताक में ही आया था।