scriptसेना ने सैनिकों के खाने को लेकर जारी की यह चेतावनी, ये चीजें खायी तो झेलनी पड़ सकती है दोतरफा मुसीबत | army warning about food of the soldiers | Patrika News
मेरठ

सेना ने सैनिकों के खाने को लेकर जारी की यह चेतावनी, ये चीजें खायी तो झेलनी पड़ सकती है दोतरफा मुसीबत

स्टेशन हेल्थ आर्गेनाइजेशन की टीम की रिपोर्ट के बाद निर्णय
 

मेरठMay 25, 2018 / 05:58 pm

sanjay sharma

meerut

सेना ने सैनिकों के खाने को लेकर जारी की यह चेतावनी, ये चीजें खायी तो झेलनी पड़ सकती है दोतरफा मुसीबत

मेरठ। पश्चिम उत्तर प्रदेश सब-एरिया हेडक्वार्टर ने अपने सैनिकों के लिए मेरठ कैंट के 13 होटलों व रेस्टोरेंटों पर खाना खाने का प्रतिबंध लगाया है। इसमें सभी रैंक के अफसरों व जवानों से कहा गया है कि कोर्इ भी सैनिक इन होटल व रेस्टाेरेंट में खाना खाने नहीं जाए। सभी रैंकों के लिए प्रवेश वर्जित है। इस संबंध में इन रेस्टोरेंट के सामने अपने बोर्ड भी लगा दिए हैं। सब-एरिया हेडक्वार्टर को एेसा क्यों करना पड़ा। आइए, पूरा मामला जानते हैं।
यह भी पढ़ेंः इन दो भाजपा विधायकों ने कहा- कप्तान साहब, हमारी सरकार में भी है गुंडाराज

यह भी पढ़ेंः ये दो वजह बदलकर न रख दे कैराना चुनाव, जानिए इनके बारे में

बीमार पड़ सकते हैं सैनिक

कुछ दिन पहले सेना के स्टेशन हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने कैंट क्षेत्र के बाजारों के तीन रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कर्इ अनियमितताएं आर्गेनाइजेशन टीम को मिली थी। इनमें हाइजीन, सेनीटेशन, फूड लाइसेंस आदि पर टीम ने सवाल उठाए थे। साथ ही चेताया था कि इन रेस्टोरेंट के किचन साफ नहीं है, इसलिए सैन्य अफसर व जवान बीमार पड़ सकते हैं। सेना की आेर से इन तीन रेस्टोरेंट के सामने बोर्ड भी लगवा दिए, जिसमें सभी रैंकों के लिए यहां प्रवेश वर्जित कहा गया है। कैंट क्षेत्र में सौ से ज्यादा होटल व रेस्टोरेंट हैं। माना जा रहा है कि अभी कुछ आैर नोटिस मिल सकता है।
यह भी पढ़ेंः पहली बार अभियान में शामिल होगी यह वैक्सीन, बच्चों को मिलेगी राहत

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में ‘माॅर्निंग रेड’ पड़ी तो पकड़े गए इतने बिजली चोर, हुर्इ बड़ी कार्रवार्इ

दस अन्य रेस्टोरेंटों को दिया है नोटिस

आबूलेन, बांबे बाजार आैर सदर बाजार के रेस्टाेरेंटों में यह बोर्ड लगने से हड़कंप मच हुआ है। इन तीन रेस्टोरेंटों के मामलों के साथ-साथ सेना के स्टेशन हेल्थ आॅर्गेनाइजेशन ने कैंट के दस अन्य होटल व रेस्टोरेंटों को नोटिस दिया है। इसमें हाइजीन, सेनिटेशन, फूड लाइसेंस संबंधी कर्इ बिन्दुआें पर सवाल उठाते हुए होटल व रेस्टोरेंट मालिकों से जवाब मांगा है। कैंट के होटल व रेस्टोरेंट मालिकों व व्यापारियों में इन नोटिसों से हड़कंप मचा हुआ है। व्यापारियाों ने इस संबंध में गुपचुप बैठकें शुरू कर दी हैं।
कैंट बोर्ड भी कराएगा वेरिफिकेशन

कैंट बोर्ड के प्रवक्ता एमए जफर का कहना है कि इस संबंध में बोर्ड की आेर से होटल आैर रेस्टोरेंटों का वेरिफिकेशन कराएगा, क्योंकि कर्इ होटल व रेस्टोरेंट एेसे हैं, जिनका यहां रिकार्ड नहीं है। साथ ही फूड लाइसेंस आदि की जांच की जाएगी।

Hindi News / Meerut / सेना ने सैनिकों के खाने को लेकर जारी की यह चेतावनी, ये चीजें खायी तो झेलनी पड़ सकती है दोतरफा मुसीबत

ट्रेंडिंग वीडियो