यह भी पढ़ेंः
बड़ी खबर: SC-ST एक्ट के विरोध में इन संगठनों ने किया 6 सितंबर को भारत बंद का ऐलान, मोदी सरकार की बढ़ेगी मुश्किलें इतने स्थानों पर लगाई पीएसी मेरठ में 21 अतिसंवेदनशील और 39 संवेदनशील स्थानों पर पीएसी लगाई गई है। जिससे कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
मेरठ में हो चुका है पूर्व में इस एक्ट को लेकर दंगा बताते चले कि बीती दो अप्रैल को एससी-एसटी एक्ट को लेकर दलित समाज के लोग सड़कों पर उतरे थे। इस दौरान हुई हिंसा में कचहरी के पास चली गोली में एक युवक की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे। हिंसा में करोड़ों रुपये सरकारी और निजी संपति को भी नुकसान पहुंचा था। हिंसा से संबंधित करीब 100 मुकदमों की जांच पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है। जिसके चलते केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ संसद में प्रस्ताव लाना पड़ा था।
यह भी पढ़ेंः
ST-ST एक्ट के विरोध के बीच भाजपा ने OBC वोट बैंक साधने के लिए किया ये काम सवर्ण संगठन ने नहीं दिया समर्थन केंद्र के उसी निर्णय के विरोध में सवर्णो के कुछ संगठनों द्वारा भारत बंद के आहवान से सरकारी मशीनरी के हाथ-पाव फूल गए हैं। हालांकि मेरठ के किसी भी सवर्ण संगठन ने भारत बंद को समर्थन नहीं दिया है। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि फिर भी एहतियात के तौर पर जिले में अलर्ट जारी किया गया है।