scriptअलकायदा ने इन जगहों पर दी ट्रेन डिरेल की धमकी, जारी हुआ अलर्ट | Al Qaeda gave the threat of train derail delhi and west up, alert | Patrika News
मेरठ

अलकायदा ने इन जगहों पर दी ट्रेन डिरेल की धमकी, जारी हुआ अलर्ट

अलर्ट पर मुस्तैदी नहीं दिखा रही रेलवे आैर पुलिस
 

मेरठJun 28, 2018 / 10:29 am

sanjay sharma

meerut

अलकायदा ने इन जगहों पर दी ट्रेन डिरेल की धमकी, जारी हुआ अलर्ट

मेरठ। दिल्ली आैर वेस्ट यूपी की ट्रेनों को निशाना बनाने की आतंकवादी संगठन अलकायदा की धमकी के मद्देनजर दिल्ली आैर वेस्ट यूपी के कर्इ जिलों में रेलवे आैर पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है आैर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। सीआरपीएफ की खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली आैर वेस्ट यूपी के सभी जिलों में आतंकी संगठन ट्रेनें डिरेल कर सकता है। इस संबंध में सीआरपीएफ की आेर से खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद रेलवे के सभी जोन के डिवीजनल स्तर पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः यूपी पुलिस भर्ती के दौरान युवक ने अपनाया ऐसा हथकंडा कि पुलिस अफसर भी रह गए दंग

यह भी पढ़ेंः डायबिटीज से पीड़ित हैं तो भोजन में इसे करें शामिल, जड़ से खत्म हो जाएगी यह बीमारी

इन स्थानों की ट्रेनों की मिली धमकी

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि सीआरपीएफ की आेर से जो पत्र मिला है उसमें दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद, पलवल, तुगलकाबाद, पानीपत समेत वेस्ट यूपी के कर्इ जनपदों से चलने वाली ट्रेनों को डिरेल करने के संबंध में सीआरपीएफ के डीआर्इजी इंटेलीजेंस ने अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद सीआरपीएफ ने रेलवे आैर पुलिस विभाग को विशेष निगरानी रखने के निर्देश का पत्र लिखा। सीआरपीएफ की आेर से कहा गया है कि आंतकवादी संगठन अलकायदा ने इंस्पायर ट्रेन डिरेल आपरेशन को लेकर एक पत्रिका जारी की है। इसमें घर में ही ट्रेनों को डिरेलमेंट करने के उपकरण को तैयार करने का तरीका समझाया गया है। इस डिवाइस के माध्यम से मेरठ समेत अन्य स्टेशनों से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों को डिरेल करने का प्लान है। इसमें लाखों जान-माल का नुकसान करने की बात भी कही गर्इ है।
यह भी पढ़ेंः मौसम विभाग ने जतार्इ संभावना, यहां होगी लगातार इतने दिन बारिश, बस कुछ घंटे करें इंतजार

इस अलर्ट का असर नहीं

सीआरपीएफ के पत्र के मुताबिक सिंगल और डबल रेलवे लाइनों की गहनता से चेकिंग आैर ट्रैक पर संदिग्ध वस्तु दिखाई देने उसकी सूचना कंट्रोल को देने के निर्देश दिए गए हैं। अलकायदा की इस धमकी के बावजूद सिटी रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान तक शुरू नहीं किया गया है, न ही ट्रैकों के निरीक्षण के लिए। हालांकि आरपीएफ इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार का कहना है कि पत्र के अनुसार ट्रैकों का निरीक्षण करवाया जा रहा है।

Hindi News / Meerut / अलकायदा ने इन जगहों पर दी ट्रेन डिरेल की धमकी, जारी हुआ अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो