यह भी पढ़ेंः
मौसम विभाग के पूर्वानुमानों पर भारी पड़ रहे शनि देव, इन्हें गलत साबित करने के पीछे है यह बड़ा योग डेरी की आड़ में गोकशी का आरोप भावनपुर क्षेत्र निवासी दो सगे भाइयों पर डेरी की आड़ में गोकशी का अड्डा चलाने का आरोप लगाते हुए दर्जनों क्षेत्रवासियों ने गुरूवार को एसएसपी कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा किया। उन्होंने थाना पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कार्रवार्इ की मांग की। एसएसपी कार्यालय पहुंचे अब्दुल्लापुर निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि मोहल्ला अहमदपुरा में रहने वाले दो सगे भाई क्षेत्र में डेरी का संचालन करते हैं।
यह भी पढ़ेंः
इस छोटी सी वजह के लिए पिता ने बेटी को पीट-पीटकर मार डाला, फिर खुद ही पहुंच गया थाने इन गांवों में होती है गोकशी क्षेत्रवासियों का आरोप है कि डेरी की आड़ में दोनों भाई खुलेआम गोकशी करा रहे हैं। जो गाय दूध देना बंद कर देती है आरोपी उसे बड्ढा, जई, नंगला और औरंगाबाद के जंगल में ले जाकर काट देते हैं। इतना ही नहीं डेरी की आड़ में गोवंश की खरीद-फरोख्त और तस्करी करते हैं। क्षेत्रवासियों के मुताबिक दोनों आरोपियों को कई बार पंचायत करके समझाते हुए गोकशी बंद करने की हिदायत दी गई, लेकिन थाने में सेटिंग के चलते आरोपियों के हौसले बुलंद हैं।
यह भी पढ़ेंः
पर्स छीनकर भाग रहे थे बदमाश, पति-पत्नी ने एेसा सबक सिखाया कि पुलिस भी देखती रह गर्इ शिकायत करने पर झूठे मुकदमे की धमकी आलम यह है कि अगर कोई व्यक्ति आरोपियों द्वारा गोेेकशी की सूचना पुलिस को देने का प्रयास करता है तो उल्टा उसके खिलाफ ही झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया जाता है। शिकायत करने वालों ने आरोपियों के खिलाफ जांच करके कड़ी से कड़ी कार्रवार्इ की मांग की, ताकि इन्हें जिन्दगीभर के लिए सबक मिल सके। इस दौरान तालिब, इमरान, नौशाद, इस्लाम, संजय, शरीफ और श्रीपाल आदि मौजूद रहे।