यह भी पढ़ेंः
Ahoi Ashtami 2019: अहोई अष्टमी पर बन रहा सर्वार्थ सिद्धि योग, पूजा के लिए ये है शुभ मुहूर्त यूपी में अपराधों पर अंकुश लगाना लगता है अब पुलिस के लिए टेढ़ी खीर होता जा रहा है। आए दिन यूपी में हत्या जैसी घटना है हो रही है। अपराधी आराम से घूम रहे हैं। मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव का है जहां पर शुक्रवार की रात के वक्त अधिवक्ता मुकेश शर्मा खाना खाने के बाद टहलने निकले थे, तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने अधिवक्ता पर गोलियां बरसा दी। जिसमें से एक गोली अधिवक्ता की छाती पर जा लगी, आनन-फानन में मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनको मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता पहले भी कई बार अपनी सुरक्षा की गुहार शासन और प्रशासन से लगा चुके थे, लेकिन उनको सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई। अधिवक्ता मुकेश शर्मा की मौत के बाद उनके घर में कोहराम मचा हुआ है। हत्या के पीछे करोड़ों रुपये की 70 बीघा जमीन वजह बताई जा रही है। जमीन पर दूसरे वर्ग का प्रापर्टी डीलर नासिर अली अपने ससुर जुबैर, पत्नी के भाई जिला उल हक के साथ मिलकर अवैध तरीके से प्लाटिंग कर रहा था। अधिवक्ता मुकेश शर्मा ने ऐतराज जताकर जमीन पर स्टे ले लिया था।
यह भी पढ़ेंः
Indian Post Office Recruitment 2019: सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, हाईस्कूल पास भी कर सकेंगे आवेदन वहीं मेरठ बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता मुकेश शर्मा की हत्या की सूचना मिलते ही वकीलों में भी रोष है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल के साथ मेरठ के डीएम अनिल ढींगरा और एसएसपी अजय साहनी मेडिकल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मेरठ के एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि पुलिस को कुछ तथ्य हाथ लगे हैं जिसके आधार पर जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मुकेश शर्मा के भाई पुनीत की 19 साल पहले हत्या हो चुकी है। एसएसपी ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। हत्यारोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।