अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी देवेंद्र चौहान के आगमन से पहले जिले के अधिकारी कांवड़ मार्ग पर व्यवस्था बनाने के लिए दिन भर तैयारियों में जुटे रहे। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जहां बुधवार को बैठक लेकर तैयारियेां की समीक्षा की वहीं दूसरी ओर कांवड़ कंट्रोल रुम नंबर भी जारी कर दिया। ये नंबर 0121—2667080 है। इस पर 24 घंटे किसी भी समस्या के लिए फोन किया जा सकता है। वहीं कांवड़ मार्ग पर मजिस्ट्रेटों की डयूटी भी लगा दी गई है।
यह भी पढ़े : Meerut Bhuteshwar Mahadev : सावन माह में बढ़ जाता है भूतेश्वर महादेव की पूजा का महत्व,पूरी होती हर मनोकामना जिलाधिकारी ने कहा कि मार्ग में निर्माण कार्य के चलते या अन्य कारणों से पहले से लगते आ रहे शिविर के स्थान पर कोई समस्या है तो संबंधित एसडीएम, एसीएम से संपर्क करके उसके आसपास शिविर लगा सकते हैं। वहीं अलाधिकारियों के दौरे के मददेनजर एडीजी-आईजी ने भी कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। एडीजी राजीव सब्बरवाल, आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने औघड़नाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था देखी।