scriptPulwama Attack: पुलिस आफिसों में दिखा एेसा नजारा, अफसरों ने कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो | 2 minute silence in police offices tribute to martyrs | Patrika News
मेरठ

Pulwama Attack: पुलिस आफिसों में दिखा एेसा नजारा, अफसरों ने कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो

एसएसपी और एसपी सिटी कार्यालय में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
 

मेरठFeb 15, 2019 / 05:47 pm

sanjay sharma

meerut

Pulwama Attack: आतंकी हमले के विरोध में पुलिस आफिसों में दिखा एेसा नजारा कि हर कोर्इ मौन हो गया, देखें वीडियो

मेरठ। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले से हर कोई स्तब्ध है। देश में चारों ओर गम और गुस्से का इजहार व्यक्त किया जा रहा है। मेरठ में आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान के पुतले फूंके गए और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। शुक्रवार सुबह से ही जहां शहर में चारों तरफ गम और गुस्से का माहौल है वहीं सुरक्षा बलों के साथ हुई इस घटना को लेकर जिला पुलिस भी शोक में डूबी है।
यह भी पढ़ेंः पुलवामा हमले के बाद लोगों ने पाकिस्तान के पुतले को जलाकर कहा- कम से कम 300 आतंकियों को चुन-चुनकर…देखें वीडियो

शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर एसपी देहात राजेश कुमार और एसपी सिटी कार्यालय पर एसपी सिटी रणविजय सिंह के साथ कार्यालय के सभी पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एसपी सिटी रणविजय सिंह और एसपी देहात राजेश कुमार ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में पुलिस परिवार का एक-एक सिपाही शहीद सिपाहियों के परिवारों के साथ है।
यह भी पढ़ेंः Pulwama Attack: पूर्व मंत्री के थप्पड़ का करारा जवाब देने वाले इस रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने कहा- 44 जवानों के शहीदों का जवाब 44 हजार…देखें वीडियो

एसपी देहात राजेश कुमार ने कहा कि घटना के देश को झकझोर कर रख दिया है। आज पूरा देश और यूपी पुलिस शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ है। इस दौरान जो शिकायतकर्ता कार्यालय में अपनी शिकायत लेकर आए थे। वे भी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के साथ मौन कार्यक्रम में शामिल हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Hindi News / Meerut / Pulwama Attack: पुलिस आफिसों में दिखा एेसा नजारा, अफसरों ने कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो