Reward Dog in Meerut लंदन में रह रही मेघा अक्टूबर में अगस्त को तलाशने के लिए मेरठ पहुंचीं हैं। मेघा ने अगस्त को तलाशने वाले को 15 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। वहीं अगस्त का फोटो सोशल मीडिया पर डाला गया है। मेघा ने अगस्त को तलाशकर उसके पास पहुंचने की लोगों से अपील की है। बता दें कि अगस्त एक कुत्ते का नाम है जो लंदन निवासी मेघा के परिजनों के पास मेरठ में रह रहा था। अगस्त कहीं खो गया है। उसकी तलाश के लिए ही मेघा लंदन से मेरठ पहुंची हैं।
मेरठ•Oct 08, 2022 / 09:28 am•
Kamta Tripathi
Reward Dog in Meerut : अक्टूबर में अगस्त को तलाशने लंदन से मेरठ पहुँची मेघा, इनाम रखा 15 हजार
Hindi News / Meerut / Reward Dog in Meerut : अक्टूबर में अगस्त को तलाशने लंदन से मेरठ पहुँची मेघा, इनाम रखा 15 हजार