scriptWeather update: फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, पड़ेगी कड़ाके की ठंड | Patrika News
मऊ

Weather update: फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

रविवार से चल रही पुरवाई थमेगी और एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और पूर्वांचल समेत पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में आ जायेगा।

मऊDec 20, 2024 / 11:15 am

Abhishek Singh

Weather Update Western Disturbance Active in Rajasthan Mausam has Changed Now Severe Cold
धीरे धीरे दिसंबर का महीना अपने अंत की ओर है। जैसे जैसे यह महीना बीत रहा ठंड और तेज होती जा रही है,परंतु फिर भी इस साल वैसी कड़ाके की ठंड देखने को नहीं मिल रही। आंचलिक वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार इस साल पहाड़ों पर कमजोर पश्चिमी विक्षोभ बना है,इसलिए अभी तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ पाई है।


बात की जाए मऊ समेत पूरे आजमगढ़ मंडल की तो रविवार से ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे। फिलहाल दिन में अच्छी धूप खिलने से लोगों को काफी राहत रहेगी। आज दिन का अधिकतम तापमान जहां 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 340 रहने की उम्मीद है,जो कि स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है।

Hindi News / Mau / Weather update: फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो