मऊ

Rail News: महाकुंभ के लिए मऊ से आजमगढ़ होते हुए मुंबई तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए आजमगढ़ के रास्ते मऊ से मुंबई के बीच कुंभ मेला स्पेशल (01033/01034) ट्रेन चलाने का निर्देश दिया है।

मऊDec 21, 2024 / 02:01 pm

Abhishek Singh

Mahakumbh: 12 साल बाद प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने मऊ से आजमगढ़ होते हुए मुंबई के लिए मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए आजमगढ़ के रास्ते मऊ से मुंबई के बीच कुंभ मेला स्पेशल (01033/01034) ट्रेन चलाने का निर्देश दिया है।

गाड़ी संख्या (01033) मुंबई से 09, 17, 22, 25 जनवरी, 05, 22 एवं 26 फरवरी, 2025 को और मऊ से 10, 18, 23, 26 जनवरी, 06, 23 एवं 27 फरवरी, 2025 को 07 फेरों में चलेगी। गाड़ी संख्या (01033) मुंबई से 9 जनवरी को मुंबई से 11.30 बजे प्रस्थान करेगी। दूसरे दिन 09.00 बजे, प्रयागराज छिवकी पहुंचेगी 1.20 बजे, वाराणसी से चलकर 5.20 बजे, शाहगंज, आजमगढ़ से 8.40 बजे छूटकर मऊ 10.00 बजे पहुंचेगी। वापसी में मऊ से गाड़ी संख्या (01034) 10 जनवरी को 11.50 बजे प्रस्थान कर आजमगढ़ 12.50 बजे, शाहगंज 02.10 बजे, वाराणसी 05.35 बजे, प्रयागराज छिवकी 09.20 बजे चलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) 2.30 बजे पहुंचेगी।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए ये 5 दिन हैं सबसे खास, धुल जाएंगे पाप

Mahakumbh 2025: फायर रोबोट बुझायेगा आग, महाकुंभ में सुरक्षा ‘नेक्स्ट लेवल’ पर

महाकुंभ के अलावा इन 27 जगहों की करें सैर, यादगार बनेगी यात्रा

Rail News: महाकुंभ के लिए मऊ से आजमगढ़ होते हुए मुंबई तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

कौन हैं अमेठी के मौनी बाबा? महाकुंभ प्रशासन पर लगाए ये आरोप

अंग्रेजी हुकूमत का कुंभ: 131 साल पहले मेला क्षेत्र को बांटा गया 7 सेक्टर में, लंदन से भेजें गए अफसर

Mahila Naga Sadhu: क्या महाकुंभ में नागा साध्वी भी करती हैं शाही स्नान, यहां जानें

चंद सालों में हांफने लगा जिला अस्पताल का तीन मंजिला एमसीएच भवन

Mahakumbh 2025: समुद्र मंथन से महाकुंभ का क्या संबंध, चार जगहों पर ही क्यों होता है इसका आयोजन

महाकुंभ की तैयारियों को लेकर जिले में शोभायात्राएं और रोड शो का भव्य आयोजन होगा

संबंधित विषय:

Hindi News / Mau / Rail News: महाकुंभ के लिए मऊ से आजमगढ़ होते हुए मुंबई तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.