scriptक्या बढ़ने वाली हैं मुुख्तार अंसारी की मुश्किलें, अब मऊ कोर्ट ने जारी किया वारंट बी | Mukhtar Ansari Latest Update Warrant B Issued from Mau Court | Patrika News
मऊ

क्या बढ़ने वाली हैं मुुख्तार अंसारी की मुश्किलें, अब मऊ कोर्ट ने जारी किया वारंट बी

मुख्तार अंसारी के खिलाफ मऊ के सीजेएम कोर्ट ने वारंट बी जारी करते हुए 22 जून को पेश करने को कहा है। यहां वह विधायक निधि दुरुपयोग का मामले में आरोपी हैं।

मऊJun 15, 2021 / 08:16 pm

रफतउद्दीन फरीद

mukhtar ansari

मुख्तार अंसारी

मऊ. बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ मामलों की सुनवाई तेजी से की जा रही है। एंबुलेंस मामले में पेशी के बाद जेल में बंद मुख्तार अंसारी के खिलाफ मऊ कोर्ट से भी वारंट बी जारी हो गया है। यहां वह विधायक निधि के दुरुपयोग के एक मामले में आरोपी बनाए गए हैं। सीजेएम कोर्ट ने इस मामले में मुख्तार के खिलाफ वारंट बी जारी करते हुए उनकी पेशी की तारीख 22 जून को तय की है।


इस मामले में मुख्तार अंसारी को रिमांड पर लेने के लिये सोमवार को मऊ के सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर विवेचक के जरिये वारंट बी तलब करने का अनुरोध किया गया। विवेचक की अर्जी पर सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फर्रुख इमाम सिद्दीकी ने मुख्तार के खिलाफ वारंट बी जारी करते हुए उनकी पेशी के लिये 22 जून की तिथि नियत की।


आरोप है कि सरवां गांव निवासी आनंद, बैजनाथ और संजय सागर द्वारा मुख्तार अंसारी की विधायक निधि से स्कूल की बिल्डिंग बनाने के नाम पर धन लिया, लेकिन निर्माण नहीं कराया गया। जांच में मामला सामने आने के बाद मऊ के सरायलखंसी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें आनंद, बैजनाथ और संजय सागर के साथ ही मुख्तार अंसारी को भी आरोपी बनाया गया है।


सुप्रीम कोर्ट के आदेश से पंजाब के रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में लाकर बंद किये जाने के बाद अब मुख्तार अंसारी के खिलाफ मामलों में जिस तरह तेजी से सुनवसाई हो रही है उससे मुख्तार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं।

Hindi News / Mau / क्या बढ़ने वाली हैं मुुख्तार अंसारी की मुश्किलें, अब मऊ कोर्ट ने जारी किया वारंट बी

ट्रेंडिंग वीडियो