scriptUP weather: थम गया बूंदाबांदी का दौर, आज खिलेगी चटक धूप | Mau weather: The drizzle has stopped, today the sun will shine brightly | Patrika News
मऊ

UP weather: थम गया बूंदाबांदी का दौर, आज खिलेगी चटक धूप

नए साल के पहले सप्ताह में मौसम शुष्क बना रहेगा। फिलहाल बारिश नहीं होगी। वहीं कोहरे के मद्देनजर वहां चालकों और यात्रियों को सलाह दी जाती है कि देर रात सफर पर जाने से परहेज करें।

मऊDec 30, 2024 / 06:42 am

Abhishek Singh

mp weather alert
उत्तर प्रदेश में मौसम पल पल बदल रहा है। दो दिन से हो रही बारिशों का दौर अब थम गया है। आज सुबह चारों तरफ घना कोहरा देखने को मिल रहा , परंतु दिन में चटक धूप खिलेगी।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 4 दिनों तक बारिश होने की बिलकुल भी संभावना नहीं है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से रात में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मगर तेज धूप होने से लोगों को ठंड में काफी राहत मिलेगी।
सुबह शाम हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा।

जानिए आगे मौसम का हाल

नए साल के पहले सप्ताह में मौसम शुष्क बना रहेगा। फिलहाल बारिश नहीं होगी। वहीं कोहरे के मद्देनजर वहां चालकों और यात्रियों को सलाह दी जाती है कि देर रात सफर पर जाने से परहेज करें।

Hindi News / Mau / UP weather: थम गया बूंदाबांदी का दौर, आज खिलेगी चटक धूप

ट्रेंडिंग वीडियो