मऊ जिले में विभिन्न अस्पतालों में स्थिति मेडिकल स्टोरों पर ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा औचक छापेमारी की करवाई की गई। इस दौरान सभी जगह हड़कंप की स्थिति बनी रही।
औषधि निरीक्षक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद स्थित हास्पिटलों के परिसर में स्थापित मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण करते हुये छापेमारी की कार्यवाही की गयी, जिसका विवरण इस प्रकार है- नेशनल नर्सिंग होम में स्थित नेशनल मेडिसीन सेन्टर, ब्रम्हस्थान सहादतपुरा, मऊ। कमला ममोरियल हास्पिटल में स्थित कृष्णा मेडिकल, भीटी, मऊ। शुभम नर्सिंग होम में स्थित अनीता मेडिकल स्टोर, निकट ओवर ब्रिज भीटी, मऊ। मैक्स हास्पिटल में स्थित मैक्स फार्मेसी, मिर्जाहादीपुरा, मऊ। नोमानी अफजल हास्पिटल में स्थित नाईमा मेडिकल स्टोर, हट्ट्ठीमदारी, मऊ। सुलेमान हेल्थ केयर सेन्टर में स्थित असद मेडिकल स्टोर, मिर्जाहादीपुरा, मऊ। अल सिफा हास्पिटल में स्थित मदर ड्रग, बुनाई विद्यालय के पास, मऊ। जांच के दौरान विशेषकर फार्मासिस्ट की अनिवार्य उपस्थित तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अधीन औषधि मूल्य नियंत्रण आदेश 2013 के अन्तर्गत औषधियों का अधिकतम खुदरा मूल्य की जांच की गई। जांच के दौरान हॉस्पिटल में स्थित मेडिकल स्टोरों को निर्देशित किया कि विक्रय प्रतिष्ठान पर उपलब्ध औषधियां आस पास के मेडिकल स्टोरों पर भी उपलब्ध हो। जांच आख्या अग्रिम कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त (औषधि), आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ को प्रेषित कर दिया गया है।
मऊ•Jan 01, 2025 / 08:05 pm•
Abhishek Singh
Mau news
Hindi News / Mau / Mau News: मेडिकल स्टोरों में हुई औचक छापेमारी, मचा हड़कंप