पुलिस ने क्या कुछ कहा जानिए
इस संबंध में सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि आज दिनांक 31 दिसंबर को दिन में लगभग एक बजे तीन नाबालिग चोरों को रेलवे कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चोरी के 96700 रुपए, दो पीली धातु के बिस्कुट,एक सफेद धातु का सिक्का, एक नई स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल बरामद की गईं।गिरफ्तार नाबालिगों में आदर्श मद्धेशिया ( 16 वर्ष) पुत्र दुखंती मद्धेशिया निवासी डोमनपुरा कसारी थाना दक्षिण टोला, मुहम्मद शाहिद (16वर्ष) पुत्र नासिर हमीदपुरा थाना दक्षिण टोला और मुहम्मद इसराफिल ( 16 वर्ष) पुत्र इरशाद अहमद हमीदपुर थाना दक्षिण टोला हैं।