जानिए क्या बोले मौसम वैज्ञानिक
वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 48 घंटों तक फिलहाल मौसम की मार यूं ही पड़ती रहेगी। धूप न खिलने से तापमान में कमी आयेगी और लोग सर्दी में ठिठुरते रहेंगे।हालांकि 48 घंटे बाद तराई इलाकों को छोड़कर बाकी जगहों पर ठंड में कमी आयेगी।