scriptMau weather: IMD ने भारी बारिश का अलर्ट, तांडव मचा सकती है बारिश | Mau weather: Sun shines after IMD's heavy rain alert, know what the weather will be like today | Patrika News
मऊ

Mau weather: IMD ने भारी बारिश का अलर्ट, तांडव मचा सकती है बारिश

मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के बीच आज मऊ जिले में तेज धूप खिली हुई है। थोड़े बहुत बादल हैं जो आवाजाही लगाए हुए हैं। भीषण गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल है। 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पुरवा हवा के कारण बारिश होने के आसार कम […]

मऊSep 13, 2024 / 03:46 pm

Abhishek Singh

मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के बीच आज मऊ जिले में तेज धूप खिली हुई है। थोड़े बहुत बादल हैं जो आवाजाही लगाए हुए हैं। भीषण गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल है। 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पुरवा हवा के कारण बारिश होने के आसार कम ही नजर आ रहे। हालांकि छिटपुट बारिश से इंकार नहीं किया जा सकता।

मऊ जिले में बात की जाए आज के तापमान की तो आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की उम्मीद है।
भीषण गर्मी और उमस तथा निचले स्थानों पर पानी भर जाने के कारण सर्प दंश की घटनाएं बढ़ गईं हैं।
वहीं बारिश न होने से किसानों के चेहरे पर चिंता की रेखाएं उभर आईं है।

Hindi News / Mau / Mau weather: IMD ने भारी बारिश का अलर्ट, तांडव मचा सकती है बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो