scriptMau weather: पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून का रिवर्स गियर, हुई झमाझम बरसात, मौसम हुआ सुहावना | Patrika News
मऊ

Mau weather: पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून का रिवर्स गियर, हुई झमाझम बरसात, मौसम हुआ सुहावना

weather Alert: लौटता हुआ मानसून अपने पूरे शबाब पर है। कल मऊ जिले में देर शाम झमाझम बारिश हुई,जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया।

मऊOct 05, 2024 / 04:07 pm

Abhishek Singh

When will the cold start in UP

UP Weather Update Today

UP weather Alert: लौटता हुआ मानसून अपने पूरे शबाब पर है। कल मऊ जिले में देर शाम झमाझम बारिश हुई,जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया।


वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश अभी 3 या 4 दिनों तक मानसून सक्रिय रह सकता है और छिटपुट बारिश से इंकार न्हिंकिया जा सकता है।
बात करें दिन और रात के तापमान की तो जहां दिन का अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना बनी हुई है।

उधर मौसम विभाग ने मऊ समेत पूरे पूर्वांचल में गरज के साथ छींटे पड़ने का अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Mau / Mau weather: पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून का रिवर्स गियर, हुई झमाझम बरसात, मौसम हुआ सुहावना

ट्रेंडिंग वीडियो