Mau News: मुख्तार अंसारी के करीबी की 1.51 करोड़ की जमीन हुई कुर्क
मुख्तार के करीबी और गैंगस्टर अफजाल की 1 करोड़ 51 लाख की संपत्ति को मऊ पुलिस ने कुर्क कर लिया है।
मुख्तार अंसारी के करीबी पर मऊ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्तार के करीबी और गैंगस्टर अफजाल की 1 करोड़ 51 लाख की संपत्ति को मऊ पुलिस ने कुर्क कर लिया है।
पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई करते हुए गाजीपुर जिले के मरदह थानाक्षेत्र के नेवादा गांव स्थित अफजाल के घर और उसके फार्म हाउस को जब्त कर लिया। पुलिस ने ये कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की। अफजाल पर अवैध गतिविधियों से ढेर सारी संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि उसके पास आय का कोई वैध स्रोत नहीं है। ये सभी संपत्ति अपराध जगत से अर्जित की गई हैं।
Hindi News / Mau / Mau News: मुख्तार अंसारी के करीबी की 1.51 करोड़ की जमीन हुई कुर्क