scriptसुर्ती ना देने पर दबंग का कहर, वृद्ध पर फरसे से हमला, हालत गंभीर | Bully wreaks havoc on not paying, old man attacked with axe, condition critical | Patrika News
मऊ

सुर्ती ना देने पर दबंग का कहर, वृद्ध पर फरसे से हमला, हालत गंभीर

दबंग ने पहले भी बुजुर्ग से मारपीट की थी। जब उन्होंने सुरती देने से इनकार किया तो उसने गुस्से में आकर फरसे से हमला कर दिया घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

मऊJan 07, 2025 / 01:19 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत ग्राम जमीन सरौदा में दबंगई का खौफनाक मामला सामने आया विधि रात लगभग 12:00 बजे गांव के एक मनमाड दबंग ने सुरती ना देने पर 65 वर्ष बुजुर्ग पर फिर से जानलेवा हमला कर दिया इस हमले में वृद्धि का सर गंभीर रूप से फट गया| जिसके बाद उसे तुरंत स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय स्थित सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कर दिया गया|

वृद्ध पर दबंग ने किया जानलेवा हमला

स्थानीय लोगों ने बताया कि दबंग ने पहले भी बुजुर्ग से मारपीट की थी। जब उन्होंने सुरती देने से इनकार किया तो उसने गुस्से में आकर फरसे से हमला कर दिया घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
इस घटना के बाद बुजुर्ग के परिवार वालों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच भी की है साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

Hindi News / Mau / सुर्ती ना देने पर दबंग का कहर, वृद्ध पर फरसे से हमला, हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो