scriptMau News: मौसम वैज्ञानिकों के सारे अनुमान फेल, बारिश के लिए अभी और करना होगा इंतजार | Mau News: All predictions of meteorologists fail, we will have to wait more for rain | Patrika News
मऊ

Mau News: मौसम वैज्ञानिकों के सारे अनुमान फेल, बारिश के लिए अभी और करना होगा इंतजार

मऊ जिले के लिए मौसम वैज्ञानिकों के सारे अनुमान फेल हो गए हैं । संभावना जताई जा रही थी कि गुरुवार से मौसम बदलेगा और झमाझम बारिश होगी। परंतु आज के मौसम को देखकर ऐसी कोई संभावना नजर नहीं आ रही। आज पूरे दिन तेज धूप रहेगी । कभी कभी आसमान पर बादल भी रहेंगे। […]

मऊJul 25, 2024 / 11:01 am

Abhishek Singh

मऊ जिले के लिए मौसम वैज्ञानिकों के सारे अनुमान फेल हो गए हैं । संभावना जताई जा रही थी कि गुरुवार से मौसम बदलेगा और झमाझम बारिश होगी।

परंतु आज के मौसम को देखकर ऐसी कोई संभावना नजर नहीं आ रही। आज पूरे दिन तेज धूप रहेगी । कभी कभी आसमान पर बादल भी रहेंगे। तापमान लगभग 35 डिग्री रहेगा। परंतु ह्यूमिडिटी 81 प्रतिशत रहने से लोग गर्मी और उमस से परेशान रहेंगे। पूरे दिन पुरवा हवा लगभग 13 कम प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

वैज्ञानिकों के अनुसार आज बारिश लगभग न के बराबर होगी। शनिवार तक बारिश की संभावना नजर आ रही।
इसी बीच भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान रहेंगे। बारिश न होने से किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें साफ नजर आ रहीं।

Hindi News / Mau / Mau News: मौसम वैज्ञानिकों के सारे अनुमान फेल, बारिश के लिए अभी और करना होगा इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो