जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्थित प्रतिष्ठानों ,सुधीर किराना स्टोर भीटी,राजेंद्र गुप्ता प्रतिष्ठान और धनंजय गुप्ता प्रतिष्ठान पहसा, गोविंद डेयरी परसुपुर इत्यादि कुल 9 प्रतिष्ठानों से एकत्रित नमूनों से,मिलावटी तेल ,घी,साबूदाना,मूंगफली,पेड़ा इत्यादि का नमूना इकट्ठा करके राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा।प्रयोगशाला में यदि उक्त नमूनों में मिलावट पाई गई तो उनके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में विधिक करवाई की जाएगी।