scriptMau breaking: सपा नेताओं ने एसडीएम को सड़क से भगाया, घोसी विधायक से हुई नोकझोंक | Mau breaking: SP leaders chased SDM off the road, chaos ensued | Patrika News
मऊ

Mau breaking: सपा नेताओं ने एसडीएम को सड़क से भगाया, घोसी विधायक से हुई नोकझोंक

गुस्साए सपा नेताओं ने एसडीएम को गाड़ी में बिठाकर जबरदस्ती भगा दिया। इस दौरान घोसी विधायक सुधाकर सिंह की एसडीएम से नोकझोंक भी हुई।

मऊOct 18, 2024 / 12:40 pm

Abhishek Singh

घोसी चीनी मिल के डायरेक्टर के लिए हुए चुनाव में दोनों उम्मीदवारों को बराबर मत मिलने के बाद बवाल शुरू हो गया है। सुबह से ही समाजवादी पार्टी के नेता घोसी चीनी मिल के पास चुनाव में अनियमितता का आरोप लगाते हुए धरना और प्रदर्शन कर रहे। बवाल को देखते हुए प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।
घोसी एसडीएम जैसे ही घोसी चीनी मिल के पास पहुंचे,उनको देखते ही सपा नेताओं में उबाल आ गया। गुस्साए सपा नेताओं ने एसडीएम को गाड़ी में बिठाकर जबरदस्ती भगा दिया। इस दौरान घोसी विधायक सुधाकर सिंह की एसडीएम से नोकझोंक भी हुई।

आपको बता दें कि घोसी के बड़ागांव स्थित चीनी मिल के डायरेक्टर के लिए चुनाव हो रहे थे। चुनाव में दो प्रत्याशियों राजमंगल यादव और जनार्दन सिंह के बीच कांटे की टक्कर हुई। दोनों प्रत्याशियों को 9-9 वोट मिले। मामला बराबरी पर छूटने के बाद राजमंगल यादव ने प्रशासन के सामने लॉटरी पद्धति से रिजल्ट क्लियर करने का आग्रह किया,जिसे प्रशासन ने ठुकरा दिया। फिर क्या था चुनाव में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सपा जिलाध्यक्ष दूधनाथ के नेतृत्व में सपा सांसद राजीव राय,और सपा विधायक सुधाकर सिंह धरने पर बैठ गए। रात से ही बवाल जारी है।

मौके पर सीओ घोसी दिनेश दत्त मिश्रा मौजूद हैं।

Hindi News / Mau / Mau breaking: सपा नेताओं ने एसडीएम को सड़क से भगाया, घोसी विधायक से हुई नोकझोंक

ट्रेंडिंग वीडियो