कहा कि ये जनता का मंच आगामी लोकसभा चुनाव में घोसी लोकसभा से बाहरी प्रत्याशियों का विरोध करेगी। मऊ में विकास पुरुष के नाम से जाने वाले स्व कल्पनाथ राय के बाद इस लोकसभा की जनता विकास को तरस रही है। स्व कल्पनाथ राय का सपना मऊ को सिंगापुर की तरह विकसित करना था। उनके मृत्यु के बाद हमारे द्वारा चुने गए प्रतिनिधि विकास तो दूर, उनके अधूरे कार्यों को भी पूरा नहीं कर पाए। इस बार के लोकसभा चुनाव में यहां के मतदाता पार्टी, जाति, धर्म से ऊपर उठ कर मऊ के लिए वोट करेंगे। हर घर और हर जन को इस अभियान से जोड़कर घोसी में नवपरिवर्तन किया जाएगा। इस मौके पर शैलेंद्र सिंह, अजय यादव, डब्बू सिंह, इजहार, श्रवण निषाद, अखिलेश सिंह नदवल, श्रीकृष्ण राम, उमेश चौहान सहित सभी विधानसभा के प्रभारी मौजूद रहे।